पुर्नमतदान में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना मताधिकार का प्रयोग फोटो 12(मतदान को लेकर लगी मतदाताओं की लंबी कतार),12(सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस कर्मी),12 बी(मौके पर मौजूद पदाधिकारी)चंद्रमंडीह/ चकाई . पुर्नमतदान में चकाई प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 पर बुधवार को कुल 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. बताते चलें कि मतदान केंद्र संख्या188 पंचायत भवन ठाढ़ी में गत 12 अक्तूबर को मतदान कराया गया था. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल को निरस्त नहीं किये जाने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर 28 अक्तूबर को पुर्नमतदान कराया गया. जिसमें लगभग 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान के दौरान महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखी गयी़ मतदाताओं में जोश का आलम था कि लगभग दो बजे तक कुल 827 मतदाताओं में 620 मतदाताओं ने अपना मतदान किया था. चुनाव को लेकर प्रशासन की और से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. मतदान केंद्र के अलावे आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. पुलिस की पुख्ता व्यवस्था के कारण ही मतदाता बेखौफ होकर मतदान में भाग लिया है.इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 188 पर कुल मतदाताओं की संख्या 827 थी. जिसमें शाम तीन बजे तक 625 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हुआ है़ चुनाव को लेकर जिला के कई पदाधिकारी दिन-भर मतदान केंद्र के आसपास कैम्प किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुर्नमतदान में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना मताधिकार का प्रयोग
पुर्नमतदान में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना मताधिकार का प्रयोग फोटो 12(मतदान को लेकर लगी मतदाताओं की लंबी कतार),12(सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस कर्मी),12 बी(मौके पर मौजूद पदाधिकारी)चंद्रमंडीह/ चकाई . पुर्नमतदान में चकाई प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 पर बुधवार को कुल 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. बताते चलें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement