लखीसराय : सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ एसपी दीपक वर्णवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर साधुवाद दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.
इसके लिए गश्ती में तेजी लायें एवं अापराधिक मामलों का अनुसंधान जल्द कर इसमें संलिप्त आराेपियों की गिरफ्तारी करें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करें. विधि व्यवस्था में सुधार के लिए गश्ती, छापेमारी में तेजी लायें.
लाल वारंटी सहित अन्य मामले के फरार आरोपित की गिरफ्तारी में तेजी लायें. एसपी ने बड़हिया, पिपरिया, सूर्यगाढ़ा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में थानाध्यक्ष से विस्तृत जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सूर्यगढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्व रंजन सहित अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे.
युवक से मारपीट चानन: चानन थाना क्षेत्र के महादेव नगर गांव निवासी उदय मंडल को रविवार की देर रात गांव के सात-आठ लोगों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए नदी ले जा रहे थे. शोर सुनने पर जब ग्रामीण बाहर निकले, तो हथियार बंद लोग धमकी देते हुए भाग गये. घटना को लेकर पीड़ित युवक ने चानन थाना में चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित युवक उदय मंडल ने बताया कि वे अपने घर जा रहे थे कि आठ लोग हथियार से लैस आये और कहने लगे कि भाजपा के स्टार प्रचारक बनते हो.
जब तुम्हें चुनाव में अपने घर बैठने को कहा था तो बहुत बन रहे थे. यह कहते हुए सभी मारपीट करने लगे. इसके बाद घसीटते हुए नदी की ओर ले जा रहे थे. चिल्लाने की आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण दौड़े. ग्रामीण को आता देख सभी लोग भाग गये. इसमें चार लोग बिनोद मंडल, रामप्रवेश मंडल, विक्रम मंडल एवं जनार्दन मंडल को पहचान लिया. इन सभी के खिलाफ चानन थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष के डी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. युवती झुलसी, इलाजरतसूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 20 वर्षीय युवती झुलस गयी. जानकारी के अनुसार गांव के मनोज यादव की पुत्री खुशबू कुमारी अपने घर में खाना बना रही थी. तभी उसके कपड़े में आग लग गयी. इससे वह झुलस गयी. घायल युवती को स्थानीय बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताया है. वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में युवती के कपड़े में आग लग गयी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.नाव पलटी, युवक डूबा लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में सोमवार की शाम नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य में लगाये गये नाव पर स्थानीय युवक सवारी कर रहे थे. इस दौरान नाव पलट गयी. और नाव पर सवार 12 लोग पोखर में डूब गये. इनमें से 11 युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक युवक की तलाश जारी है. समाचार प्रेषण तक डूबे युवक की तलाश स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी.