बीहड़ बना रेलवे स्टेशन क्लब का मैदान फोटो : 2(बीहड़ बना झाझा रेलवे स्टेशन क्लब मैदान) झाझा . दानापुर रेल मंडल के पूर्वी छोर पर अवस्थित झाझा रेलवे स्टेशन कई मायनों में अहम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. लाखों रुपये प्रतिमाह राजस्व के रूप में आता है.बावजूद इसके विभागीय उदासीनता का शिकार बना हुआ है. बताते चलें कि विभाग के डीआरएम से लेकर जीएम, रेलवे बोर्ड चेयरमेन तक झाझा स्टेशन का जायजा ले चुके है. इस दौरान रेलवे यात्रियों की मौलिक सुविधा बहाली हेतु एक लंबी सूची झाझा स्थित कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा उच्चाधिकारियों को सौंपा गया. इसके बाबजूद भी रेलवे यात्रियों के मौलिक सुविधा बहाली के क्षेत्र में आज तक कुछ भी नहीं हो सका है.चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीताराम पोद्दार, खुदरा व्यापार संघ के इंद्रदेव केशरी, दयाशंकर वर्णवाल आदि बताते हैं कि झाझा में रेल सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की असीम संभावनाएं है. लेकिन रेलवे उच्चाधिकारी सिर्फ स्टेशन का निरीक्षण करते है और चले जाते है. झाझा स्टेशन पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं हो पाया है. लोग बताते हैं कि रेलवे स्टेशन के दक्षिणी बाहरी भाग में पहले खूबसूरत पार्क था. जहां रेलवे यात्री सहित आसपास के लोग अपना समय व्यतीत कर सकते थे. कालांतर में समय बदला स्टेशन क्लब मैदान आज बीहड़ जंगल बन कर रह गया है. जहां अवारा पशुओं के विचरण करने के अलावा कई अवैध कार्य भी संपादित होता है. लोग बताते हैं कि व्यापारिक संघ के सदस्यों ने इस बाबत डीआरएम, जीएम तक को ज्ञापन सौंप पर जीर्णोद्धार की मांग किया है. व्यवसायी संघ के सदस्य बताते हैं कि थोड़ी से मेहनत कर इस बीहड़ बने मैदान को सिर्फ एक अच्छा पार्क का रूप ना देकर, बल्कि उससे राजस्व की उगाही भी किया जा सकता है तथा शहर एवं स्टेशन की सुंदरता भी बढ़ सकता है. कहते हैं डीआरएम इस बाबत पूछे जाने पर रेल मंडल प्रबंधक आर के झा बताते हैं कि झाझा की सर्वांगीण विकास के लिए तत्काल एक करोड़ रुपया मुहैया करायी गयी है. जिससे स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जायेगा. साथ ही बताया कि झाझा स्टेशन पर मौलिक सुविधा बहाली को लेकर और प्रयास किये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीहड़ बना रेलवे स्टेशन क्लब का मैदान
बीहड़ बना रेलवे स्टेशन क्लब का मैदान फोटो : 2(बीहड़ बना झाझा रेलवे स्टेशन क्लब मैदान) झाझा . दानापुर रेल मंडल के पूर्वी छोर पर अवस्थित झाझा रेलवे स्टेशन कई मायनों में अहम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. लाखों रुपये प्रतिमाह राजस्व के रूप में आता है.बावजूद इसके विभागीय उदासीनता का शिकार बना हुआ है. बताते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement