21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने किया निरीक्षण

डीआरएम ने किया निरीक्षणलखीसराय. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डीविजन के डीआरएम आरके झा ने बड़हिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अप एंड डाउन प्लेटफाॅर्म जाकर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, अतिक्रमण व यात्री सुख-सुविधा का अवलोकन किया. मंगलवार को डीआरएम श्री झा विशेष सैलून ट्रेन से झाझा जमुई होते हुए बड़हिया रेलवे स्टेशन […]

डीआरएम ने किया निरीक्षणलखीसराय. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डीविजन के डीआरएम आरके झा ने बड़हिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अप एंड डाउन प्लेटफाॅर्म जाकर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, अतिक्रमण व यात्री सुख-सुविधा का अवलोकन किया. मंगलवार को डीआरएम श्री झा विशेष सैलून ट्रेन से झाझा जमुई होते हुए बड़हिया रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां आधे घंटे तक स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों प्लेटफाॅर्म की मरम्मती, बिजली, पेयजल, यात्री शेड का कार्य किया जाये जिससे यात्री को सुख-सुविधा हो सके. साथ ही स्टेशन के बाहर दीवार से प्रचार बैनर को हटाने का निर्देश दिया. हलांकि डीआरएम के आने की सूचना पाते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने स्टेशन परिसर से चाय-पान की दुकानों को हटा दिया गया जिससे अतिक्रमण कहीं नहीं दिखी परंतु डीआरएम के जाते ही इन दुकानदारों के द्वारा पुन: दुकान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इधर यात्रियों ने डीआरएम से मिलकर स्टेशन की कई समस्याओं की जानकारी देते हुए एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि दोनों प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाये. नहीं तो यात्रियों को रात्रि में बिना प्लेटफार्म के जंगल में उतरना पड़ता है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एके सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें