मेदनीचौकी में वृद्ध सेवाश्रम कमेटी का गठनफोटो -22चित्र परिचय: कमेटी गठन के दौरान उपस्थित लोग मेदनीचौकी. रविवार को मेदनीचौकी दुर्गा स्थान परिसर में शिव गुरु वृद्ध सेवाश्रम कमेटी का गठन किया गया. वृद्ध लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से गठित इस कमेटी का अध्यक्ष कृष्णनंदन महतो को बनाया गया. जबकि विजय भानु गुप्ता को उपाध्यक्ष, रामदास महतो को सचिव, दिनेश महतो को सहायक सचिव तथा दशरथ महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इनके अलावा हरिनंदन यादव, तिलो साव, चंद्रदेव महतो, जनार्दन महतो, श्री लाल महतो, अधिक महतो, मंजू देवी, नरेश महतो, कमली महतो, सुरेंद्र महतो तथा जगदेव महतो को रखा गया है. पूर्व में गठित तदर्थ समिति को भंग कर दिया गया है. बैठक में संस्था के आय व व्यय स्त्रोत, कार्य क्षेत्र, स्थायी जगह, रजिस्ट्रेशन, संविधान आदि पर विचार विमर्श किया गया.ग्रामीण चिकित्सक की बैठक संपन्नचानन. रविवार को प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मननपुर बाजार में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की प्रखंड इकाई की मासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष डा राजेंद्र मोदी ने की. इसमें बिहार सरकार के द्वारा घोषित चिकित्सकों को ग्रामीण चिकित्सक एनआइओएस के द्वारा ट्रेनिंग कराने के विषय पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान डा सुनील कुमार वर्मा व डा राजेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि जो ग्रामीण चिकित्सक बैठक में उपस्थित हुए हैं वे अपने आसपास के अनुपस्थित चिकित्सक को सूचना देने का कार्य करेंगे कि आगामी 31 अक्तूबर तक सभी जरूरी कागजात संघ के पास जमा करें. ताकि उस पेपर को पटना कार्यालय तक पहुंचाया जा सके. मौके पर राधे श्याम महतो, सुभाष वर्मा, दीन दयाल, अश्विनी कुमार, नंद किशोर वर्मा, राम किशोर , नंदन कुमार, विजय कुमार, मो जैनुल, अंकित कुमार, अवधेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.पनिया में डुबाय के मार देलको हो राजाफोटो – 16चित्र परिचय: शव के पास जानकारी लेते पुलिस कर्मी सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के समीप घाट में जकड़पुरा सरदार टोला निवासी स्व मोगल साहनी के 45 वर्षीय पुत्र शंभु साहनी का नाव में सोने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गयी. बाद में पानी से शव को निकाले जाने के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया. मृतक की पत्नी लगातार हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए रोते जा रही थी और लोगों से पनिया में डुबाय के मार देलको हो राजा की रट लगा रही थी. भाई सुरेश और कैलू सहित अन्य परिजनों को ग्रामीण लगातार ढ़ांढस बंधा रहे थे. परिजन मृतक के साथ शराब पीने व नदी तक साथ जाने वाले की तलाश कर रहे थे. बताते चलें कि मृतक मछली पकड़ने का कार्य करता था और इससे ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. ग्रामीणों की मानें तो दस वर्ष पूर्व भी जगदीशपुर गांव निवासी अनिल सिंह का मछली पहरेदारी करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई थी. ग्रामीण मछली पकड़ने के दौरान आपसी रंजिश की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.अनौपचारिक शिक्षा संघ की बैठकफोटो- 17चित्र परिचय: बैठक में उपस्थित अनुदेशक चानन. रविवार को मननपुर बाजार स्थित गायत्री कॉम्पलेक्स में जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा संघ के अनुदेशकों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संघ के सदस्यों द्वारा सरकार की नकारात्मक रवैया से निबटने की रणनीति की मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान बताया गया कि उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश नवनीत प्रसाद सिंह की अध्यक्षतावाली खंड पीठ ने बीते 11 अगस्त 2015 को एक मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को राज्य के सभी अनुदेशकों को तीसरे व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में समायोजित करने का निर्देश दिया था. लेकिन आज तक राज्य सरकार के द्वारा इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है. सरकार के इस रवैये को शर्मसार बताते हुए सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने की बात कही गयी. इस अवसर पर जिला सचिव श्याम यादव, रेखा कुमारी, अंजनी कुमारी, शिव शंकर पंडित, शीला देवी, विनोद गुप्ता, दशरथ किस्कू, छबीला यादव, कामदेव महतो, नंद कुमार, विशुन देव म हतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेदनीचौकी में वृद्ध सेवाश्रम कमेटी का गठन
मेदनीचौकी में वृद्ध सेवाश्रम कमेटी का गठनफोटो -22चित्र परिचय: कमेटी गठन के दौरान उपस्थित लोग मेदनीचौकी. रविवार को मेदनीचौकी दुर्गा स्थान परिसर में शिव गुरु वृद्ध सेवाश्रम कमेटी का गठन किया गया. वृद्ध लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से गठित इस कमेटी का अध्यक्ष कृष्णनंदन महतो को बनाया गया. जबकि विजय भानु गुप्ता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement