दशहरा व मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध फोटो : 1(शांति समिति की बैठक में भाग लेते एसडीओ विजय कुमार,एसडीपीओ निशार अहमद शाह व अन्य)जमुई . सदर थाना परिसर में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार और एसडीपीओ निसार अहमद शाह के देखरेख व थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने या अश्लील गाना बजाने पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगा रहेगा और इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बगैर लाइसेंस लिए कोई पूजा समिति के लोग प्रतिमा स्थापित ना करे और लाइसेंस में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही हर हाल में 22 अक्तूबर या 23 अक्तूबर को सुबह में अथवा 26 अक्तूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से करे. इस दौरान शराब की बिक्री पूर्णरूपेन बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखे और किसी भी प्रकार का उपद्रव करने पर असमाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मेला के दौरान सभी चौक चौराहों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था की जायेगी. एसडीपीओ निसार अहमद शाह ने कहा कि सभी तजिया समिति के सदस्यों को भी लाइसेंस लेना अनिवार्य है और 23 अक्तूबर को संध्या 6 बजे के बाद ही तजिया समिति द्वारा सार्वजनिक स्थलों या मुख्य सड़क पर सिपल या छोटी तजिया निकाली जायेगी. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के 50-60 साफ-सुथरी छवि वाले नौजवानों को चिंहित कर स्वयं सेवक के रूप में तैनात करे. ताकि किसी भी घटना से स्थानीय स्तर पर तुरंत निबटा जा सके. स्थानीय लोग प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करे. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. इस अवसर पर बीडीओ विनीत कुमार,अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह,सचिव शंकर साह,नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साह,मो. नीला, मो अशरफ, मो महफूज आलम, मो मुस्ताक, मो हसन इमाम, अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, प्रदीप राम,महेंद्र चौधरी,मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामनाथ राय की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र पूजा पंडालों को लाइसेंस लेने और शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रमुख मंजू देवी,उप प्रमुख कृष्ण कुमार,जदयू नेता वीरो यादव,राजद नेता पूर्व प्रमुख प्रभु यादव,बनारसी यादव,सुलेमान मियां आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दशहरा व मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
दशहरा व मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध फोटो : 1(शांति समिति की बैठक में भाग लेते एसडीओ विजय कुमार,एसडीपीओ निशार अहमद शाह व अन्य)जमुई . सदर थाना परिसर में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार और एसडीपीओ निसार अहमद शाह के देखरेख व थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement