21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगहरा में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

अगहरा में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा 651 सुहागिनों व कन्याओं ने लिया कलश यात्रा में भागसोनो. प्रखंड के सारेबाद पंचायत अंतर्गत अगहरा गांव में नवरात्र के छठे दिन रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया़ 10 बजे दिन में 651 सुहागिन महिलाएं व कुमारी कन्या दुर्गा मंदिर प्रांगण […]

अगहरा में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा 651 सुहागिनों व कन्याओं ने लिया कलश यात्रा में भागसोनो. प्रखंड के सारेबाद पंचायत अंतर्गत अगहरा गांव में नवरात्र के छठे दिन रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया़ 10 बजे दिन में 651 सुहागिन महिलाएं व कुमारी कन्या दुर्गा मंदिर प्रांगण से मंत्रोच्चारण के साथ माथे पर कलश लेकर माता की विशेष पूजा के लिए जल लाने यात्रा पर निकली़ ढोल बाजे के साथ सैकड़ों ग्रामीण इस यात्रा में शामिल हुए़ तहबला, देवरुखि, सबैजोर, लक्ष्मीपुर, अगहरा, चपरी, मोहनपुर होते हुए भक्तगण भेलवा कालीमंदिर के समीप बंदरवारी नदी पहुंचे़ वरुण देवता के पूजा व आह्वान के उपरांत कलश में पवित्र जल लेकर महिलाएं वापस अगहरा दुर्गा मंदिर पहुंची़ इस बीच गांव में जगह जगह भक्तों द्वारा पेय जल व शरबत की व्यवस्था की गयी़ आचार्य श्याम सुंदर पांडेय की अगुवाई में विधि विधान के साथ बेल भरणी पूजा किया गया और माता का आह्वान किया गया़ कलश यात्रा व पूजन कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र स्वर्णकार व सचिव वीरेंद्र साव के अलावे नरेश यादव, संजय यादव, युगल किशोर रजक, अनिल साव, विनय पासवान, योगेन्द्र यादव सहित कई सदस्यों ने महत्वपुर्ण योगदान किया़ समिति सदस्य ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें