21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ कलाम के जयंती के अवसर पर भाषण व लेख प्रतियोगिता आयोजित

मुंगेर : देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के पूर्व संध्या पर बुधवार को विज्ञान सेवा समिति के तत्वावधान में भाषण व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रवींद्रनाथ टैगोर मध्य विद्यालय दलहट्टा में आयोजित प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने भाग लिया. सफल-चयनित प्रतिभागियों को गुरुवार को पुरस्कृत किया […]

मुंगेर : देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के पूर्व संध्या पर बुधवार को विज्ञान सेवा समिति के तत्वावधान में भाषण व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रवींद्रनाथ टैगोर मध्य विद्यालय दलहट्टा में आयोजित प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने भाग लिया. सफल-चयनित प्रतिभागियों को गुरुवार को पुरस्कृत किया जायेगा.

विज्ञान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘ भारत के सामरिक विकास में डॉ कलाम का योगदान एवं राष्ट्र के लिए उनकी भावी परिकल्पना ‘.

जबकि लेख प्रतियोगिता का विषय था ‘ मेरी कल्पना का भावी भारत ‘. प्रतियोगिता का आयोजन दो समूह मैट्रिक स्तर-कनीय एवं महाविद्यालय स्तर-वरीय समूह में किया गया. इसके अतिरिक्त डॉ कलाम के जीवन पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रो. डॉ एमएओ जोहर एवं गौतम कुमार मिश्रा तथा लेख प्रतियोगिता के निर्णायक थे विजय प्रसाद व विमल कुमार मिश्रा. इस मौके पर विज्ञान सेवा समिति के सचिव सुखेदव प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, प्रकाश नारायण सिन्हा, प्रो एसपी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम के संयोजक डॉ जयप्रकाश नारायण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें