खैरा : बीते बुधवार की रात्रि भाकपा माओवादी संगठन ने थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल, काजवे पुल, फतेहपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क निर्माण के बोर्ड, रजौन गांव की और जाने वाली सड़क के किनारे कई स्थानों पर पोस्टर चिपका अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है.
चिपकाये गये पोस्टर में मजदूर किसान,छात्र,नौजवान जान गये नेताओं के चाल,हम सब मिल कर करेंगे वोट बहिष्कार,रुपया-पैसा देकर ठगने वाले नेता मंत्री होशियार, क्रांतिकारी जनता हैं तैयार, विकास के नाम पर विदेशी कंपनियों को हमारे देश में लूटने की छूट क्यों मंत्री-नेता जवाब दो. वोटबाज जवाब दो.
चुनाव में रूपया-पैसा देने वाले नेताओं को चिंहित कर और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें.गांव-गांव में शिक्षा के नाम पर स्कूल-हॉस्पिटल में पुलिस कैंप क्यों.
भाकपा माओवादी खात्मा के नाम पर मूलवासी और आदिवासी के साथ अत्याचार क्यों, वोट में अगुवाई करने वाले व्यक्ति को चिंहित कर और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें. निजीकरण के नाम पर बेरोजगारी,शिक्षा,चिकित्सा बदहाल क्यों नेता-मंत्री जवाब दों आदि लिखा हुआ था. पोस्टर चिपकाये जाने से क्षेत्र के लोगों दहशत देखा गया. गुरुवार सुबह इसकी सूचना पाते ही अवर निरीक्षक प्रजेश दूबे ने दल-बल के साथ पहुंच कर पोस्टर को कब्जे में ले लिया.