Advertisement
छापेमारी में अवैध दवा बरामद
लखीसराय : शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में अवैध दवा बेचने के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में बड़हिया पुलिस का सहयोग लिया गया. इस दौरान एक दुकान से भारी मात्र में अवैध दवा बरामद किया गया. टीम के द्वारा दवा […]
लखीसराय : शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में अवैध दवा बेचने के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में बड़हिया पुलिस का सहयोग लिया गया.
इस दौरान एक दुकान से भारी मात्र में अवैध दवा बरामद किया गया. टीम के द्वारा दवा का सीजर लिस्ट बना कर बड़हिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व खुटहाडीह के ग्रामीणों ने गांव के ही सीताराम चौरसिया के द्वारा बिना लाइसेंस के दवा दुकान का संचालन किये जाने की शिकायत की थी.
इसके आलोक में जिला प्रशासन ने एक टीम गठित की. टीम में एसडीओ कार्यालय के अनिल कुमार को मजिस्ट्रेट बनाया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह व कोटपा के नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल शामिल थे. ड्रग इंस्पेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़हिया थाना से पुलिस बल लेकर खुटहाडीह गांव पहुंचे. गांव में अवैध रूप से संचालित दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानदार सीताराम चौरसिया भागने में सफल रहे.
दुकान पर चौरसिया के पुत्र व पुत्री उपस्थित थी. दुकान से विभिन्न कंपनियों की जेनेरिक दवा सहित भारी मात्र में दवा को सीज किया गया. टीम ने दुकानदार के बच्चे को गवाह बना कर गांव वालों के सामने दवा का सीजर लिस्ट तैयार कर दवा को सील कर लिया. ड्रग इंस्पेक्टर के बयान पर अवैध दवा का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement