चानन. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरवंशपुर में को दो पूर्व विद्यालय प्रधानों की वजह से स्कूल में एमडीएम का संचालन नहीं हो रहा है. पूर्व प्रधानाध्यापक गरीब पासवान और उसके बाद विद्यालय प्रधान बनी उषा देवी के बीच आपसी विवाद की वजह से विद्यालय का विकास आज तक बाधित हो रहा है.
इस संबंध में वर्तमान विद्यालय प्रधान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संबंध ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चानन में आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक एमडीएम चालू नहीं हो सका. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेकृष्ण झा ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक गरीब पासवान को विकास कार्यों में अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया गया है. इस कारण लेखा-जोखा नहीं दिया गया, जिस वजह से एमडीएम बंद है.
अब चावल का आवंटन होने पर जल्द चालू कर दिया जायेगा. अखंड रामधुन का आयोजन चानन. प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत भंडार गांव में चार घंटा का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. मौके पर 101 कुंवारी कन्याओं द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. बाजे के साथ श्रद्धालु भंडार गांव काली मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी. संग्रामपुर, मननपुर आदि जगहों से गुजरी. यहां श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. वहीं भलूईघाट पर जल भर कर पुन: भंडार गांव पहुंचे. यहां 48 घंटे की अखंड रामधुन शुरू हुई. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.