मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा बाजार से बीते 15 जून की अहले सुबह अपहरण कर ली गयी 20 वर्षीय लड़की का अब तक पता नहीं चल सका है. पीडि़त पिता के लिखित आवेदन पर इस संबंध में सूर्यगढ़ा थाना में बड़तल्ला(सूर्यगढ़ा) निवासी नीशू मंडल, उसके पिता सत्येंद्र मंडल, चाचा नीरज मंडल, पंकज मंडल उर्फ गुड्डू व जमालपुर निवासी अनीश कुमार व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें लड़की को अगवा कर सफेद रंग की बोलेरो से मुंगेर की ओर ले जाने की बात कही गयी है.
अपहृत लड़की के साथ जबरदस्ती कर उसकी हत्या किये जाने की आशंका भी जतायी गयी है. घटना के 31 दिन गुजर जाने के बाद भी अपहृत लड़की का सुराग तक पाने में स्थानीय पुलिस असफल रही. इधर लगातार रोते रहने से पीडि़त परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि पुलिस अपेक्षित दबाव बनाने में असफल रही है जबकि पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त नीरज मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मारपीट में एक महिला सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज सूर्यगढ़ा. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के माणिकपुर गांव में मारपीट के मामले को लेकर एक महिला सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत माणिकपुर निवासी गेंदा लाल साह के पुत्र धर्मपाल साह के बयान पर गांव के ही पवन साव के पुत्र सठनी साह, स्व रघुनंदन साह के पुत्र मृत्युंजय साह व पवन साह की पत्नी तीलो देवी के द्वारा कुल्हाड़ी, लोहे का रड से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. इधर माणिकपुर ओपी प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.