झाझा/लक्ष्मीपुर(जमुई): जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. एक मालगाड़ी चालक की डय़ूटी समाप्त कर सड़क मार्ग से आने के दौरान झझा में दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं लक्ष्मीपुर की सुजनी पहाड़ी की पास एक अज्ञात वृद्धा की क्षत-विक्षत लाश मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में मालगाड़ी चालक की मौत : झाझा. झाझा के एक गुड्स चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का एक समाचार प्राप्त हुआ है. इस संबंध में भारतीय रेल मजदूर संघ के एके पाठक, बी कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि गया से अपनी ड्यूटी समाप्त कर सड़क मार्ग से झाझा आने के दौरान वाहन के चपेट में आ जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. चालक की पहचान मनोज कुमार कनौजिया के रूप में किया गया है. रेल मजदूर संघ के लोगों ने बताया कि 15 की शाम को स्टेशन क्लब में शोकसभा का आयोजन किया गया है.
वाहन से कुचल कर अज्ञात वृद्घा की मौत : लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य सड़क मार्ग पर सुजनी पहाड़ी के समीप लगभग 55 वर्षीय अज्ञात महिला की छत विक्षत लाश बरामद किया गया. घटना के संबंध मे थाना प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विक्षिप्त महिला के रुप मे की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है.