28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कार्य विभाग सचिव व अधिकारियों के साथ बैठक

जमुई: ग्रामीण कार्य विभाग सचिव सह जिला प्रभारी सचिव बी राजेंद्र ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आरटीपीएस के निष्पादित आवेदनों को देना सुनिश्चित करते हुए उनसे प्राप्ति पंजी पर हस्ताक्षर सुनिश्चित […]

जमुई: ग्रामीण कार्य विभाग सचिव सह जिला प्रभारी सचिव बी राजेंद्र ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आरटीपीएस के निष्पादित आवेदनों को देना सुनिश्चित करते हुए उनसे प्राप्ति पंजी पर हस्ताक्षर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने आवेदनों के निष्पादन में समय सीमा, पारदर्शिता व जिम्मेदारी का ख्याल रखने और निष्पादित आवेदनों का ब्योरा काउंटर के बाहर सूचनापट्ट पर लगाने का भी निर्देश दिया. आवेदन के निष्पादन में लगने वाले समय,संलगA किये जाने वाले दस्तावेज और निर्दिष्ट पदाधिकारियों के नाम भी काउंटर के बाहर लिखने का निर्देश दिया. जिला स्तर से आवेदनों के निष्पादन की जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. साथ ही कहा कि अगर आवेदन शिविर में लिया जाता है तो उसी दिन या उसके अगले दिन इसे सॉप्टवेयर में डालने का निर्देश दिया. इसके अलावे दाखिल खारिज, एलपीसी व पेंशन पासबुक, आरटीपीएस काउंटर से वितरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक काउंटर पर यह प्रदर्शित करें कि यदि ससमय आवेदन का निष्पादन नहीं होता है तो किस पदाधिकारी के पास अपील की जा सकती है. उनका नाम,पदनाम व मोबाइल नंबर अंकित करें. जिले के सभी मेंटर पदाधिकारी को सभी प्रखंड में जाकर सघन जांच करने का निर्देश दिया, ताकि जनता को आरटीपीएस के तहत कोई सेवा लेने में परेशानी ना हो. दाखिल खारिज के वादित केस में आम सूचना व खास सूचना को निर्गत करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया. प्रभारी सचिव ने आरटीपीएस काउंटर के बाहर बिचौलियों का प्रभाव समाप्त करने के लिए जिला स्तर से छापामारी कराने व पकड़े जाने पर बिचौलियों को दंडित करने का निर्देश दिया. नामित व्यक्ति को आरटीपीएस काउंटर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया और जिला स्तर के पदाधिकारी को जिन सेवाओं को आरटीपीएस में लिया गया है उन सेवाओं को कहीं और से नहीं लेने का निर्देश दिया. मौके पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के रजनीश कुमार,अपर समाहर्ता उमेश कुमार,जिला भू अजर्न पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार के अलावे सभी ब्लॉक मेंटर, बीडीओ, सीओ, आइटी असिस्टेंट समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें