उपभोक्ताओं ने कहा, डीएम से करेंगे लिखित शिकायत
गिद्घौर: प्रखंड के दर्जनों बीपीएल विद्युत उपभोक्ताओं ने विभाग द्वारा गलत बिल विपत्र भेजे जाने व संवेदकों द्वारा मनमाने तरीके से मीटर रीडिंगको लेकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय के गिद्घौर विद्युत सब स्टेशन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे बीपीएल उपभोक्ता नटवर रावत, राजू सिंह, दिगंबर सिंह, वरूण पांडेय, गणोश रावत, केदार पांडेय, शालीग्राम रावत, चिंटु रावत, जीतेंद्र रावत, हेमंत मांझी, प्रभु रावत, शिरोमणि रावत, व्यास पांडेय, सहदेव शर्मा, परशुराम शर्मा, जवाहर शर्मा, मुकुन्द पांडेय आदि ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाह रवैये के कारण बीपीएल विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली का तो पता नहीं, लेकिन बिल हजारों में होता है. विभाग द्वारा ना तो महीना में बिल भेजा जाता है ओर न तो बिजली ही पर्याप्त मात्र में मिलती है. लेकिन विभाग द्वारा बीपीएल विद्युत उपभोक्ताओं को एक बल्ब जलाने के बदले में आठ से 10 हजार रुपये का बिजली बिल जरूर थमा दिया जाता है. अगर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों का बीपीएल उपभोक्ताओं के प्रति यही रवैया रहा तो हमलोग बिजली बिल देने में अक्षम हो जायेंगे व इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे. वहीं प्रदर्शन कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं ने विभाग द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विद्युत सेवा बाधित रहने पर भी विरोध जताया.
कहते हैं कनीय अभियंता
विभाग के कनीय अभियंता सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि बिल विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत विद्युत उपभोक्ता सब डिवीजनल कार्यालय जमुई में करें. विपत्र में सुधार किया जायेगा. गलत रीडिंग लेनेवाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.