सीमावर्ती इलाके की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार
भेलवाघाटी में की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
कैंप लगा कर मिटाया जायेगा नक्सलियों को : के विजय
भेलवाघाटी: 11 सितंबर 2005 को नक्सली नरसंहार में 17 लोगों की हत्या का गवाह बने भेलवाघाटी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और झारखंड-बिहार की सीमावर्ती इलाके की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. इस बैठक में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एसएन प्रधान, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, सीआरपीएफ के डीआइजी बी टोप्पो, सीआरपीएफ के सीओ राजेश कुमार सिंह व गिरिडीह के एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह भी मौजूद थे. बैठक में झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली गयी. इलाके में नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली कैसे दूसरे राज्य की सीमा पर घुसते हैं, इसकी भी जानकारी इकट्ठा की गयी. वहीं इस इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन की भी समीक्षा की गयी. इस दौरानइलाके में नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन शुरू करने पर विचार किया गया. अधिकारियों से क्षेत्र में भाकपा माओवादी व मारक दस्ता के सक्रिय सदस्यों के बारे में पूछताछ की गयी. साथ ही, इनसे निबटने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी भी जानकारी ली गयी. के विजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही शुरू होने वाले इस ऑपरेशन में झारखंड व बिहार के पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके से नक्सलियों का हर हाल में सफाया किया जायेगा. इसके लिए यहां पर कैंप लगाया जायेगा. इस इलाके का हवाई सर्वे भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा. श्री के विजय कुमार बिहार के गया में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीधे भेलवाघाटी पहुंचे थे. भेलवाघाटी में बैठक करने के बाद वह बिहार के खैरा थाना जाने वाले थे, किंतु किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया. बॉक्स- नक्सलियों का सेफ जोन है यह क्षेत्र गिरिडीह. झारखंड-बिहार का सीमाना इलाका वर्षो से नक्सलियों का सेफ जोन रहा है. इस इलाके में नक्सली आये दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं. बिहार के जमुई जिले में घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली झारखंड की सीमा में घुस जाते हैं तो झारखंड में घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली बिहार की सीमा में प्रवेश करते हैं. घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे इस इलाके में नक्सली हमेशा ही पुलिस को चकमा देते रहे हैं. यहां तक कई दफा नक्सलियों ने पुलिस को भारी क्षति भी पहुंचायी है. पिछले दिनों इसी इलाके के खैरा थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला किया था. इस हमले में एसटीएफ के एक जवान की मौत हुई थी. बार-बार हो रही घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए नक्सलियों पर नकेल लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी कवायद के तहत सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार इस इलाके में पहुंचे.