खैरा: नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खैरा के जंगलों में जेबी जोन बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं की बैठक में जंगल से सटे कैंपों व थाना में हमले की रणनीति बनी है. बैठक खैरा जंगल से सटे लालपुर झीलार गांव में हुई. दो घंटे की बैठक के बाद पांच गुट अलग-अलग दिशा में रवाना हो गये. हर गुट का नेतृत्व महिला कमांडर कर रही हैं. जबकि निगरानी संगठन के वरीय नेता कर रहे हैं. सभी गुटों में लगभग 50 से अधिक हथियारबंद नक्सली हैं.
बैठक का नेतृत्व स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य चिराग दा ने किया. हालांकि झीलार गांव में नक्सलियों के जुटान की खबर पुलिस को भी है. हाल के दिनों में झीलार गांव के संजय मुखूर व छोटी मरांडी व इसके बाद बेलहर गांव के लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
थानों को किया गया अलर्ट : झीलार गांव में हुई बैठक में सुरंग दा, दरोगी दा, लाला मोहन दा, रोशन दा भी शामिल थे. बैठक के तुरंत बाद सभी अपने-अपने दस्ते के साथ अलग-अलग दिशा की ओर चल पड़े. सूत्र बताते हैं कि नक्सली खैरा के जंगलों में रह कर किसी बड़ी घटनाओं का अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. वहीं खुफिया विभाग के द्वारा पुलिस कैंप व जंगल के किनारे चल रहे थाना के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत कुमार व नवादा पुलिस अधीक्षक परवेज कुमार को अलर्ट कर दिया गया है.