लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड में सोमवार को हुई बारिश व ओला वृष्टि से सब्जी व आम उत्पादक किसानों को भारी क्षति हुई है. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट लेते हुए पहले आंधी तूफान से आम के फसल को क्षति पहुंचायी वहीं बाद में बारिश व ओला वृष्टि से सब्जी के खेतों में लगे सब्जी कद्दू, परोर, परवल, भिंडी, मिर्च, करैला आदि सब्जी को काफी क्षति हुई. जबकि आम के बगीचे में आम पेड़ से टूट कर गिर गये. इससे क्षेत्र के रामचंद्रपुर, वलीपुर, पिपरिया सहित कई गांव में सैकड़ों बीघा में लगी सब्जी को नुकसान हुआ. किसान लाला बाबू, प्रह्लाद प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि आंधी व ओला से सब्जी एवं आम को नुकसान हुआ है. मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि आंधी व ओला से सब्जी एवं आम के फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को मुआवजा के लिए भेजा जायेगा.
Advertisement
ओला वृष्टि से सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान
लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड में सोमवार को हुई बारिश व ओला वृष्टि से सब्जी व आम उत्पादक किसानों को भारी क्षति हुई है. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट लेते हुए पहले आंधी तूफान से आम के फसल को क्षति पहुंचायी वहीं बाद में बारिश व ओला वृष्टि से सब्जी के खेतों में लगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement