सूर्यगढ़ा : रविवार की अहले सुबह स्थानीय बाजार के पब्लिक हाई स्कूल के समीप विद्युत शॉट-सर्किट से एक काठ की गुमटी में आग लग गयी. अगलगी में दो दुकानों में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये के सामान जल गये. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर दुकानदार व सहयोगियों ने घटनास्थल के समीप एनएच 80 को आधा घंटा के लिए जाम कर दिया.
बाद में सूर्यगढ़ा पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटाया. जानकारी के मुताबिक मो नजाम अपने काठ गुमटी की दुकान में विद्युत मोटर एवं पंखा का क्वाइल वायरिंग का काम करता था. घटना की सुबह अचानक शॉट-सर्किट से उसके काठ गुमटी में आग लग गयी. देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. और मो नजाम की दुकान जल कर राख हो गयी.
दुकान में ठीक करने के लिए रखा विद्युत पंखा जल गया. समीप का एक चॉकलेट-बिस्कुट दुकान भी अगलगी की चपेट में आ गये. उक्त दुकान में भी अगलगी से व्यापक क्षति हुई. दुकान का समान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मो नजाम ने दुकान में अधिक वाट का बल्ब जला रखा था. बल्ब की गरमी से दुकान में आग लग गयी. सूर्यगढ़ा थाना एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर दमकल बुलाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.