जिला टास्क फोर्स की बैठक
जमुई: अपर समाहर्ता उमेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों के द्वारा किये गये कार्यो का अवलोकन किया गया व सभी विभागों के साप्ताहिक कार्ययोजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिला योजना पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर सभी पैक्स भवनों में आद्रता मीटर लगाने का आदेश दिया गया. मत्स्य विभाग के द्वारा बैंक में जमा किये गये आवेदनों को उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाले बैंक अधिकारियों की बैठक में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. मौके पर गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जमुई में दूध से बनी हुई सामग्रियों की बिक्री हेतु 6 स्थानों को चिन्हित किया गया है. बैठक में एडीएम श्री कुमार ने श्रम विभाग को अपनी सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी बैनर पोस्टर के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को उन सभी विद्यालयों में चापाकल को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. जहां पेयजल की समस्या के कारण मध्याह्न भोजन तैयार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सभी प्रखंड मेंटर को आरटीपीएस काउंटर की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीइओ बीएन झा, जिला भू अजर्न पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार, डीपीओ राजेश कुमार,राजदेव राम, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल, जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार सिन्हा, डीसीएलआर संजय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता सुरेश प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.