23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यापीठ में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लखीसराय: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के ऐतिहासिक प्रेक्षागृह गीता भवन में बुधवार की शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया. समारोह का उदघाटन अतिथि डॉ श्यामसुंदर प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंघानिया, डॉ राजकिशोरी सिंह,डॉ जेपी शर्मा, विद्यालय के प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने संयुक्त […]

लखीसराय: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के ऐतिहासिक प्रेक्षागृह गीता भवन में बुधवार की शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया. समारोह का उदघाटन अतिथि डॉ श्यामसुंदर प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंघानिया, डॉ राजकिशोरी सिंह,डॉ जेपी शर्मा, विद्यालय के प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह का विधिवत उदघाटन के बाद विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सिंह के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण और अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया.

दर्शकों की लूटी वाहवाही

वहीं विद्यालय की छात्रा वैष्णवी, पल्लवी और मुनमुन के द्वारा मंगलाचरण तथा सुप्रिया,काजल व आरजू के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे गीता भवन मे सोनू,कन्हैया व श्रेया ने कंस दरबार का सजीव चित्रण कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में बधावा नृत्य प्रस्तुत किया गया. श्री कृष्ण के नटखट स्वभाव को माखनचोरी प्रसंग के माध्यम से निरूपत,प्रिया ने नटखट माखनचोर के नटखट स्वभाव को प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में पल्लवी के भाव नृत्य मधुवन में राधिका नाचे……. और अदिति,श्रेया,रश्मि,भानू,आकांक्षा, श्रुति एवं तुलसी के द्वारा जमुना के तीरे तीरे गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया.कार्यक्रम के अंत में दमादम मस्त कलंदर उल्लास गीत प्रस्तुत कर संपूर्ण विद्यापीठ परिवार ने आगंतुक अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम मे मंच का संचालन विद्यालय के सीसीए इंचार्ज कुमार प्रभाकर ने किया. समारोह मे ंजिप अध्यक्षा सुदामा देवी,प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डा. प्रवीण कुमार सिन्हा,नगर परिषद अध्यक्षा शशि देवी पांडेय, डा. विनीता सिन्हा, शिक्षक गणेश, पंकज कुमार सिंह, सहित अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे. सूर्यगढ़ा/हलसी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न भागों में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे नेम निष्ठा के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर फलहार किया तथा घर में सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में लोग लगे रहे. मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार कर विधि पूर्वक उसकी पूजा की गयी. रात्रि 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. श्रद्धालुओं में चरणा अमृत ग्रहण कर फलहार किया. सूर्यगढ़ा थाना के समीप स्थित साकेतधाम ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सूर्यगढ़ा बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खरीदारों की भीड़ बनी रही. लोगों ने पूजन सामग्री के अलावे नारियल, सेब, केला, अमरुद आदि की खरीदारी की. उधर हलसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हलसी, मतासी, गेरुआ पुरसंडा, नोमा तथा कैंदी में इस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आज रात लगभग 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की वास्तविक स्थली मथुरा की तर्ज पर अन्य सभी कृष्ण मंदिरों में यह उत्सव मनाया गया.

कुछ कृष्ण प्रेमियों द्वारा भूखा रह कर व्रत भी किया गया. भक्तों की आस्था को देखते हुए प्रबंधकों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गयी. पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार सारे व्रज में हल्ला हो गया यशोदा मैया को लल्ला हो गया, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे भक्ति भजनो से बुधवार को पीरीबाजार, कजरा, मेदनीचौकी समेत प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी अरमपुर मेदनीचौकी, लोशघानी समेत प्रखंड के विभिन्न ठाकुरबाड़ी व दर्जनों मंदिरों में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया .वहीं कई स्थानों पर कई श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर भजन कीर्तन में शामिल हुए. व्रती महिलाएं जन्मोत्सव मनाते हुए मध्य रात्रि के बाद दही, हल्दी, चंदन से भगवान की प्रतिमा को पंचा अमृत से स्नान करा कर सोलहों कलाओं के अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें