इसने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ मिल कर राजाडाक चिमनी भट्ठा पर 19 मार्च को धाबाबोल कर मजदूरों से मारपीट कर वहां फायरिंग कर लेबी की मांग की थी, तथा वहां से एक मोटरसाइकिल को भी साथ ले गया था. इसके अलावे मड़ैया में जेसीबी मशीन पर बम फेंका था. बाबा हंस कंपनी के मुंशी गौतम रावत की हत्या में गिरफतार शाहबाज खान के द्वारा दोनों का नाम आया था. गिरोह के सदस्य के रूप में इसकी जानकारी पूर्व में गिरफ्तार सुनील यादव उर्फ मुखिया साकिन कुडिला थाना गिद्घौर ने किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार लालदेव यादव के यहां से एक मोबाइल, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. जिसका कोई कागजात इसके पास नहीं था तथा यह 19 सितम्बर 2013 में झारखंड के एक थाना से फरार अभियुक्त है. इसमें इसने गिरोह के साथ एक ट्रक को गायब कर ड्राइवर की हत्या कर दी थी. पवना निवासी संतोष राम भी रंगदारी के पैसे से एक पलसर एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका उपयोग गिरोह के सदस्य आये दिन करते हैं.