विदित हो कि 8 अप्रैल को ऐजनीघाट पंचायत के वार्ड संख्या 6 के सेविका पद की आवेदिका पिंकी कुमारी ने मेधा सूची में अवैध वसूली कर नियुक्ति पत्र देने के साथ ट्रेनिंग में भी भेजने का आरोप लगाया है, जो जांच का विषय है.
बिहार ग्रामीण बैंक रामचरण बड़हिया मैनेजर राजेश गुप्ता ने बाल विकास परियोजना कार्यालय बड़हिया के द्वारा भेजे गये एडवाइस नोट पर अपने मंतव्य में लिखा है कि बिल डिटेल पर सीडीपीओ बड़हिया का अभिप्रमाणित हस्ताक्षर नहीं होने के कारण इसे स्वीकृति नहीं किया जा सकता है. विदित हो कि सांख्यिकी सहायक अजय कुमार ने एडवाइस नोट पर सीडीपीओ का मुहर लगा कर अपना हस्ताक्षर कर बैंक भेज दिया था. बड़हिया प्रखंड में कुल 141 आंगनबाड़ी केंद्र है इसमें से मात्र 46 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने आरोप लगाया है. इधर अजय कुमार ने कहा कि सारे आरोप निराधार है. सीडीपीओ के निर्देश पर हमने एडवाइस नोट भेजा था.