दूसरे पोस्टर में लिखा है कि सुनीता मरांडी असरखो गांव एवं लखन यादव चिल्काखार गांव में भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी के रुप में रुपया लेना, ठीकेदार, मुंशी, कर्मचारी को मारपीट करने वाले इन दोनों व्यक्तियों को पहचानें और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें.
तीसरे पोस्टर में लिखा है कि लखन यादव और सुनीता मरांडी पार्टी का हथियार व लेवी का रुपया लेकर भागने वाले दोनों व्यक्ति को जनता पहचाने और जनता के बीच जन अदालत में विचार कर सजा दें. हालांकि पोस्टर की सूचना पाते ही गरही सीआरपीएफ के जवानों ने उसे उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टर चिपकाने की खबर से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पोस्टर के बाबत लखन ने दिया अपना बयान : जिला के खैरा थाना क्षेत्र दक्षिणी भाग में लगातार चिपकाये जा रहे पोस्टर के बाबत लखन दा ने कहा कि पार्टी के कुछ सदस्यों के गलत कारनामों के कारण वैसे लोगों से अलग रहने का निर्णय लिया हूं. मैं पार्टी के लिए ही काम कर रहा हूं. लगातार दूसरे दिन पोस्टर चिपकाने के बाबत कहा कि जिन लोगों के कार्यकलाप का विरोध किया था, उन्हीं लोगों के द्वारा ऐसी हरकत किया जा रहा है. अगले दिन से मैं भी पोस्टर जारी करूंगा.