23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

जमुई/खैरा: थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग में चौबीस घंटा के भीतर भाकपा माओवादी सदस्यों ने पोस्टर चिपका कर अपने पूर्व के साथी लखन के विरोध में फरमान जारी किया है. ललदैया मोड़ व कुरवाटांड़ चौक के गुमटी एवं दुकान, सड़क किनारे खड़ा पेड़ में निवेदक भाकपा माओवादी लिखे पोस्टर में लखन दा को जन अदालत […]

जमुई/खैरा: थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग में चौबीस घंटा के भीतर भाकपा माओवादी सदस्यों ने पोस्टर चिपका कर अपने पूर्व के साथी लखन के विरोध में फरमान जारी किया है. ललदैया मोड़ व कुरवाटांड़ चौक के गुमटी एवं दुकान, सड़क किनारे खड़ा पेड़ में निवेदक भाकपा माओवादी लिखे पोस्टर में लखन दा को जन अदालत लगा कर सजा देने की बात कही है. एक पोस्टर में लिखा है कि लखन यादव और सुनीता मरांडी द्वारा जनता के साथ मारपीट करने और डराने-धमकाने के खिलाफ जनता की जन अदालत में विचार कर सजा देने की बात कही गयी.

दूसरे पोस्टर में लिखा है कि सुनीता मरांडी असरखो गांव एवं लखन यादव चिल्काखार गांव में भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी के रुप में रुपया लेना, ठीकेदार, मुंशी, कर्मचारी को मारपीट करने वाले इन दोनों व्यक्तियों को पहचानें और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें.

तीसरे पोस्टर में लिखा है कि लखन यादव और सुनीता मरांडी पार्टी का हथियार व लेवी का रुपया लेकर भागने वाले दोनों व्यक्ति को जनता पहचाने और जनता के बीच जन अदालत में विचार कर सजा दें. हालांकि पोस्टर की सूचना पाते ही गरही सीआरपीएफ के जवानों ने उसे उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टर चिपकाने की खबर से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पोस्टर के बाबत लखन ने दिया अपना बयान : जिला के खैरा थाना क्षेत्र दक्षिणी भाग में लगातार चिपकाये जा रहे पोस्टर के बाबत लखन दा ने कहा कि पार्टी के कुछ सदस्यों के गलत कारनामों के कारण वैसे लोगों से अलग रहने का निर्णय लिया हूं. मैं पार्टी के लिए ही काम कर रहा हूं. लगातार दूसरे दिन पोस्टर चिपकाने के बाबत कहा कि जिन लोगों के कार्यकलाप का विरोध किया था, उन्हीं लोगों के द्वारा ऐसी हरकत किया जा रहा है. अगले दिन से मैं भी पोस्टर जारी करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें