जमुई: जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर सदर प्रखंड भाजपा द्वारा शनिवार को अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि संपूर्ण जिला के साथ-साथ सदर प्रखंड भी पूर्ण रूपेण सुखाड़ की चपेट में हैं. इस प्रखंड में सिंचाई की समुचित व्यवस्था ना होने तथा कम बारिश होने के कारण धान की रोपनी संतोषजनक नहीं हो पाई है. सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे डीजल अनुदान में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है. श्री भगत ने कहा कि जिला के कृषि विभाग में भारी लूट मची हुई हैं. चाहे वो कृषि यंत्र में छूट का मामला हो,बीज वितरण का मामला हो या खाद का मामला. उन्होंने जमुई प्रखंड सहित संपूर्ण जिला को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की. जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसानों की हकमारी हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण किसानों की कमर टूट चुकी है. मौके पर बृजनंदन सिंह,राज किशोर सिन्हा, सोनेलाल पासवान, नगर अध्यक्ष अनिल पाठक, महामंत्री बलभद्र शर्मा, जिला अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष मुश्ताक अंसारी, राजीव सिन्हा, पप्पू सोनी, दिवाकर सोनी, सौदी महतो, पवन केशरी, मनोज मोदी, संजय साह, शालीग्राम पांडेय सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. चकाई /चन्द्रमंडीह प्रतिनिधि -चकाई को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने को लेकर भाजपाइयों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर राय की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में वर्षा नहीं होने से धान की रोपनी नहीं हो पायी है. जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जमुई जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव, अंग्रराज राय, शिवनारायण यादव के अलावे दर्जनों भाजपाई मौजूद थे. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार झाझा नगर एवं प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में दक्षिणी बिहार समेत पूरे जमुई जिला को सुखाड़ ग्रस्त घोषित कराने हेतु प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सिंचाई के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णनंदन सिंह ने कहा कि संपूर्ण जमुई जिला कृषि पर आधारित है. धरना के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, विंदेश्वरी साव, विजय अग्रहरि, माधुरी पासवान,सत्यनारायण तुरी, रघुनंदन साव दीपक मोदी, शंभूनाथ जगतबंधु, भैयालाल माथुरी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरा प्रखंड सुखाड़ की चपेट में है.जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सूखाग्रस्त इलाकों में 12 घंटा बिजली दिये जाने की घोषणा की गई है लेकिन प्रखंड क्षेत्र में मात्र दो से तीन घंटा ही बिजली आपूर्ति की जा रही है जो किसानो ं के साथ सरासर अन्याय है.इस अवसर पर रामनाथ सिंह, सुरेंद्र पंडित,मनोज कुमार, प्रभात केशरी, विश्वनाथ वर्णवाल, सुरेंद्र सिंह, विजय मिश्रा, मो बेलाल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में सुखाड़ को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय नारायण सिंह की अध्यक्षता में धरना व प्रदर्शन किया गया.धरना क ो संबोधित करते हुए महामंत्री कन्हैया सिंह ने कहा कि मौजूदा नीतीश सरकार अपनी सरकार बचाने में अपनी ताकत लगाये हुए है,किसान बेहाल है और उनकी किसी भी प्रकार की काई चिंता सरकार को नहीं हैं.साथ ही उन्होंने सरकार से खैरा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने और किसानों के ऋण को भी माफ करने की मांग की. मौके पर किसान मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, भाजयूमो के प्रखंड महामंत्री टिंकु सिंह, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार पंकज, संजय कुमार, पप्पू कुमार भगत,पवन कुमार भगत,संजय पांडेय, नवीन कुमार, चंद्रिका यादव, विरेंद्र कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
भाजपा का धरना-प्रदर्शन
जमुई: जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर सदर प्रखंड भाजपा द्वारा शनिवार को अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि संपूर्ण जिला के साथ-साथ सदर प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement