28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में अनियमितता पर विद्यालय प्रधान पर भी कार्रवाई

हलसी. बुधवार को शिक्षांचल के सभागार में सीआरसी मोहियां व सेठना के विद्यालयों के रसोइया को बीआरपी अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना चला कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति […]

हलसी. बुधवार को शिक्षांचल के सभागार में सीआरसी मोहियां व सेठना के विद्यालयों के रसोइया को बीआरपी अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.

शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना चला कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर जोर दिया गया है. रसोइया प्रशिक्षित नहीं होगा, तो विद्यालय में गुणवत्तपूर्ण एमडीएम संचालन नहीं किया जा सकता. रसोइया भोजन बनाने में अनियमितता न बरतें. इसके लिए संबंधित विद्यालय प्रधान पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मोहियां सीआरसीसी पुरुषोत्तम कुमार, सेठना के प्रमोद कुमार तथा विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

शिक्षक संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना सात को चानन. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई चानन द्वारा सात फरवरी को प्रखंड मुख्यालय चानन में एक दिवसीय धारण प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि समान काम के समान वेतन के लिए धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना सात को चानन. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन के नेतृत्व में सात फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सचिव सत्यप्रकाश पासवान एवं जिला संयोजक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें