. भाजपा नेता सह श्रीकिशुन पंचायत के पूर्व मुखिया स्व वीरेंद्र कुमार सिंह को पंचायत भवन में पंचायत के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि दी. वर्तमान मुखिया श्याम सुंदर पांडेय की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. श्री पांडेय ने बताया कि वीरेंद्र सिंह 2003 से 2011 तक श्रीकिशुन पंचायत के मुखिया रहे. वे हमसे उम्र में ही नहीं बल्कि राजनीतिक अनुभव में भी बड़े थे. उनका मार्ग दर्शन अहम था.
उन्होंने कभी भी उग्र होकर बात नहीं की. विकास के लिए हमेशा सहयोग किया. उनकी हत्या की जितनी निंदा की जाये, कम है. मौके पर पंचायत के सरपंच शंकर रजक, वार्ड सदस्य सुबोध कुमार, सदस्या वीणा देवी, मंजु देवी, मुन्नी देवी, नंदन कुमार, अशोक चौधरी, संजय सिन्हा, नवीन दास, बेबी देवी, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. संपूर्ण प्रभार के अभाव में विद्यालय का विकास बाधित कजरा. मध्य विद्यालय कजरा के पूर्व प्रभारी द्वारा संपूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने के कारण स्कूल का विकास कार्य बाधित है. वर्तमान प्रभारी तरुण देव दास ने बताया कि पूर्व प्रभारी की सेवानिवृत्ति 31 अक्तूबर को ही चुकी है, परंतु वे अभी तक लेजर बुक, कैश बुक, चेक, आगत निर्गत पंजी, उपयोगिता अभिश्रव की क्रय सामग्री की पंजी अपने पास रखते हैं. मुझे सिर्फ सामान्य खाते का प्रभार दिया है. इससे विद्यालय के विकास कार्य में बाधा हो रही है. वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि संपूर्ण प्रभार देने को वे उत्सुक व प्रयासरत हैं. रजिस्टर निरीक्षण कर शीघ्र ही संपूर्ण प्रभार दे दिया जायेगा.