लखीसराय : अनुमंडल दंडाधिकारी लखीसराय के न्यायालय के भूमि विवाद वाद संख्या 540एम/12 धारा 145 के तहत शैलेंद्र सिंह बनाम विपिन सिंह एवं अन्य के मामलों में पारित आदेश डीवी 729 दिनांक 27/4/13 के आलोक में आगामी 15 जून को रामगढ़ प्रखंड के अंचल कार्यालय में भूमि पर फसल उपजाने के लिए अगले एक वर्ष के लिए भूमि की बंदोबस्ती की डाक की जायेगी.
अधिकतम डाक वक्ता के नाम से उक्त भूमि पर फसल उपजाने के लिए एक वर्ष के लिए बंदोबस्ती की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी रामगढ़ शैलेंद्र कुमार ने दी.