28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की तैयारी में जुटा प्रशासन

लखीसराय : 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली, दहेज प्रथा व शराबबंदी को लेकर बनाये जाने वाले मानव शृंखला को लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन जोरशोर इसकी तैयारी में जुट गये हैं, जिसको लेकर बड़हिया प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हिया ने समेकित रूट चार्ट बनाया है. जिसमें एक मेन रूट, चार्ट दो व सब रूट चार्ट शामिल […]

लखीसराय : 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली, दहेज प्रथा व शराबबंदी को लेकर बनाये जाने वाले मानव शृंखला को लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन जोरशोर इसकी तैयारी में जुट गये हैं, जिसको लेकर बड़हिया प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हिया ने समेकित रूट चार्ट बनाया है. जिसमें एक मेन रूट, चार्ट दो व सब रूट चार्ट शामिल हैं. बीइओ युगल किशोर झा ने मानव शृंखला का समकेतिक रूट चार्ट बना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार कुमार को दिया,

जिसमें मानव शृंखला का प्रथम रूट चार्ट पचमहला थाना से बालगुदर पुल यानि लखीसराय सीमा तक 12 किलोमीटर तक जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 15 हजार 251 होंगे, जिसमें शिक्षकों की संख्या 445, शिक्षा सेवकों की संख्या पांच एवं शिक्षा सेवकों से लाभान्वित प्रशिक्षु की संख्या सौ होंगे.
सब रूट लोहिया चौक बाइपास होते एसबीआई चौक एवं श्रीकृष्ण चौक से जगदंबा स्थान भाया रामानुज सिंह के घर तक दो किलोमीटर 660 एवं 82 छात्र-छात्राओं की संख्या होगी जबकि तीसरा सब रूट चार्ट पाली मध्य विद्यालय से उत्क्रमित मध्य विद्यालय फादिल छह किलोमीटर होंगे.
हालांकि दियारा क्षेत्र में मानव शृंखला का सब रूट चार्ट बच्चों के अभाव नहीं बनाया जा सका. बीआरसी के बीआरसीसी मनीष कुमार ने बताया कि बड़हिया प्रखंड में 15 हजार से अधिक बच्चों की संख्या है, जिसको पचमहला से बालगुदर तक और नगर पंचायत के दो सब रूट दो किलोमीटर तक लगाया गया है.
टाल में छह किलोमीटर रूट में भी बच्चों की कमी होने की संभावना है, तो दियारा क्षेत्र में कैसे बनाते, मेरा बच्चा मेन रूट में ही आ जाते हैं. बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए समाजसेवी, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी है कि इसमें सहयोग प्रदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें