23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में विधि व्यवस्था के लिए होंगे दो एसएचओ

लखीसराय : राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अमित कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के सभागार में मुंगेर प्रमंडल के आइजी मनु महाराज सहित मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा के एसपी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के उपरांत एडीजी श्री कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया […]

लखीसराय : राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अमित कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के सभागार में मुंगेर प्रमंडल के आइजी मनु महाराज सहित मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा के एसपी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के उपरांत एडीजी श्री कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा 15 अगस्त से सूबे के सभी थानों में विधि व्यवस्था व अनुसंधान के लिए दो अलग-अलग एसएचओ को नियुक्त करने को लेकर था.

जिसमें सभी एसपी व अनुसंधान के एसएचओ को इसके लिए विशेष जानकारी दी गयी तथा किसी भी तरह की आशंका का निराकरण करने के लिए सवाल जवाब किये गये. उन्होंने कहा कि इससे विधि व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है. वहीं बैठक में थाना में विधि व्यवस्था व अनुसंधान के लिए दो अलग-अलग एसएचओ के अलावा थाना में मालखाना व थाना लेखक पदाधिकारी के लिए भी अलग-अलग पदाधिकारी को जिम्मेदारी देने की बात कही गयी है.
वहीं थाना में पदस्थापित कुल पदाधिकारियों की संख्या में से 50 प्रतिशत अनुसंधान व 50 प्रतिशत विधि व्यवस्था के रूप में चिह्नित करने की बात कही गयी. परंतु स्थानीय आवश्यकता होने पर कांडों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 75 प्रतिशत तक अनुसंधान इकाई में एवं शेष 25 प्रतिशत विधि व्यवस्था इकाई में पदस्थापित किया जा सकेगा.
इसके साथ ही कहा गया कि जिला पुलिस में कार्यकलाप सुचारू रूप से चलाने के लिए यह आवश्यक है कि थानाध्यक्ष व अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर स्वच्छ सेवा अभिलेख वाले पदाधिकारी ही पदस्थापित किये जायें. इससे पूर्व एडीजी अमित कुमार को जिला पुलिस बल की ओर से समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. बैठक में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला सहित जमुई व शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें