Advertisement
उत्पाद विभाग की छापामारी में तीन गिरफ्तार
लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापामारी में एक पियक्कड़ सहित तीन लोगों को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में टाउन थाना […]
लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापामारी में एक पियक्कड़ सहित तीन लोगों को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद वार्ड नंबर 18 जोगेमेला गांव में शराब भठ्ठी पर की गयी. छापामारी में एक पियक्कड़ सहित अबैध शराब विक्रेता सह निर्माण कर्ता को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अड्डे से 150 के जी जावा महुआ बरामद किया गया था. जिसे वहीं विनष्ट कर दिया गया.
भठ्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया. उक्त अड्डे से बराबर भारी मात्रा में शराब बाहर आपूर्ति की जाती है. गिरफ्तार शराब आपूर्तिकर्ता जोकमैला निवासी अनूप केवट की पत्नी कुंती देवी है वहीं पियक्कड़ पटना जिला के घोसबरी थाना क्षेत्र के पैजना टाल निबासी रामविलास यादव का पुत्र राजन कुमार यादव है.
वहीं टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक वार्ड नंबर 6 में उत्पाद थाना द्वारा की गई कार्रवाई में धर्मरायचक निबासी देवनंदन महतो के पुत्र गोपाल महतो को बाइक में रखे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. हीरो होंडा ग्लेमर बीआर 53 – 8812 बाइक से 375 एमएल का 12 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की बिदेशी शराब बरामद किया गया.
वहीं गोपाल महतो के निशानदेही पर घर से एक कार्टून में रखे 375 एम एल के 24 पीस रॉयल स्टेग प्रीमियम व्हिस्की एवम एक झोला में रखे 375 एमएल के 25 पीस इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की बिदेशी शराब बरामद किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव के बहियार में एक मुर्गी फॉर्म के समीप खेत मे गाड़े एक कार्टून में बंद 375 एमएल के 24 पीस रॉयल स्टेग व्हिस्की बरामद किया गया है . लेकिन किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नही की जा रही है, छानबीन जारी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement