लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बड़हिया रोड व न्यू बाइपास मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव से अशोक धाम पर मुंडन संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर के दुर्घटना हो जाने के कारण 45 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
न्यू बाइपास रोड के पास ट्रैक्टर पलटने से 45 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, पटना रेफ
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बड़हिया रोड व न्यू बाइपास मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव से अशोक धाम पर मुंडन संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर के दुर्घटना हो जाने के कारण 45 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]
घायलों में सभी बच्चे एवं महिलाएं शामिल हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जिसे पटना रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 10 बजे वलीपुर से बड़हिया रोड से न्यू बािपास की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर अचानक मोड़ ली, जिससे का ट्रैक्टर संतुलन खो जाने के कारण गड्ढे में गिर गया.
ट्रैक्टर पर बैठे सभी लोगों के ऊपर ट्रैक्टर की ट्रोली गिर पड़ी, जिससे कि ट्रोली के अंदर सभी लोग दब गये. स्थानीय लोग एवं ट्रैक्टर के पीछे आ रहे लोगों द्वारा ट्रोली को उठाकर लोगों को निकाला गया.
जख्मी लोगों को अन्य वाहन से सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. चिकित्सक सत्यम कुमार ने बताया कि घायलों में सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि टुनटुन मिस्त्री के पुत्र एवं पुत्री का मूंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर से महिला एवं बच्चे अशोक धाम जा रहे थे.
घायलों में टुनटुन मिस्त्री के सात वर्षीय पुत्र शुड्डू कुमार पिपरिया थाना क्षेत्र वलीपुर निवासी मंटू मिस्त्री के 12 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी, मोहन मिस्त्री के आठ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, सुबोध शर्मा के पुत्री सानु कुमारी, अशोक मिस्त्री के पुत्री कोमल कुमारी, अरविंद मिस्त्री की पुत्री उर्मिला कुमारी, विनोद मिस्त्री की पत्नी सुमित्रा देवी, अरुण कुमार, काजल कुमारी, निशा कुमारी, रानी देवी, सूरज कुमार, सुनील कुमार, कार्तिक कुमार, रेणु देवी समेत 45 महिला एवं बच्चे शामिल हैं.
घंटों रोने-चीखने की गूंजती रही आवाज
सदर अस्पताल में दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे लोगों की कई घंटे तक रोने-चीखने एवं चिल्लाने की आवाज गूंजती रही. परिजन अपने रिश्तेदारों का सिर फूटने, हाथ पैर टूटने की खबर सुनते ही चीखने चिल्लाने लगे, जिसे पड़ोस के लोगों द्वारा सांत्वाना देकर शांत कराया जा रहा था.
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती जख्मी को देखने के लिए ग्रामीगों की भीड़ जमा हो गयी, जिसे अस्पताल कर्मी द्वारा बाहर बैठने के लिए समझाते-बुझाते रहे.
जिप अध्यक्ष ने जख्मी से की मुलाकात एवं अस्पताल की व्यवस्था का लिया जायजा
जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह एवं पूर्व जिप सदस्य ढ़िलन सिंह, नवीन कुमार सिंह, एपीपी वरिष्ठ अधिवक्ता रामविलास शर्मा ने घायलों से मुलाकात की एवं घायल व उनके परिजन को सांत्वाना दी. इस बीच वलीपुर मुखिया बबीता देवी भी फोन से घायल का हालचाल पूछते रहे.
इधर, घायल के मुलाकत करने के बाद सीएस डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ नलीनीकांत शर्मा के साथ जिप अध्यक्ष रामाशंकर सिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड दवाखाना एवं रजिस्टेशन काउंटर का निरीक्षण किया. इस बीच सीएस एवं एसीएमओ से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली गयी.
जमुई सड़क पर दुर्घटना में दो घायल
लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के नावाडीह एवं तेतरहाट के बीच जमुई रोड पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार नावाडीह निवासी बालो मांझी के पुत्र भतर मांझी, रामधनी मांझी के पुत्र बोधु मांझी उस वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गये.
वह अपने घर से तेतरहाट बाजार की ओर आ रहा था. जमुई की ओर से स्कॉर्पियो ने उक्त दोनों को ठोकर मार दी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. स्कॉर्पियो भागने में सफल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement