21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में वृद्ध की गोली मार हत्या

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की. इसमें एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि गोलीबारी में मृतक का एक 26 वर्षीय पोता जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में […]

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की. इसमें एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि गोलीबारी में मृतक का एक 26 वर्षीय पोता जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना को लेकर घायल चंदन मंडल उर्फ चंदन महतो पिता

पुरानी रंजिश में…
चंद्रशेखर मंडल उर्फ भेखर मंडल ने थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में पुलिस पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिये बयान में कहा कि बुधवार की रात 10 व 11 बजे के बीच वह तथा उसके पिता व दादा बासुदेव मंडल उसकी पत्नी तेतरी देवी के साथ घर के आंगन में बैठे थे. उसकी पत्नी खाना लाकर दे रही थी. जबकि उसकी मां रावो देवी आंगन में ही बैठकर पहले से खाना खा रही थी. इसी दौरान उनके गांव के ही कन्हैया मंडल पिता तारकेश्वर मंडल, रोहित मंडल व गुलशन मंडल पिता मक्खन मंडल, विकास मंडल पिता भरत मंडल, अजीत मंडल उर्फ कुकारण मंडल पिता कैलाश मंडल सभी हरवे हथियार से लैस होकर उनके घर में घुस गया.
इसके बाद कन्हैया मंडल ने कहा, देखते क्या हो गोली मारो, जिस पर रोहित मंडल ने जान मारने की नियत से गोली चला दी, जो उसके दादा बासुदेव मंडल के छाती में जा लगी और वे वहीं गिर गये तथा उनकी मौत हो गयी. जब वह भागने लगा तो गुलशन मंडल ने जान मारने की नियत से उसपर भी गोली चला दी जो उसके जांघ में लगी, जिससे घायल होकर वह गिर पड़ा. घटना के बाद उसके परिवार के लोगों के रोने व चिल्लाने के बाद सभी गोली फायर करते हुए भाग गये. गांव के लोगों की मदद से उसे थाना चौक स्थित डॉक्टर हिमकर के क्लीनिक में पहुंचाया गया. घायल चंदन ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हैं.
उपरोक्त लोगों के अलावा मनीष मंडल व सोहित मंडल पिता मक्खन मंडल, गोलू मंडल पिता कैलाश मंडल, कैलाश मंडल पिता भूना मंडल, योगी मंडल व विजय मंडल पिता भरत मंडल, राजू मंडल पिता कृष्ण मंडल घर के बाहर हरवे हथियार लेकर खड़ा था. उसने बताया कि पूर्व से उपरोक्त लोगों के साथ उनलोगों का विवाद चल रहा है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घायल चंदन के बयान पर 12 लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 292/18 दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि पीड़ित व आरोपी परिवारों के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही है. एक वर्ष पूर्व हुए एक हत्याकांड में घायल व उसके पिता का नाम दिया गया था, जो कोर्ट में है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, पोता घायल
टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव की घटना
चंदन के बयान पर 12 को नामजद करते हुए दर्ज की गयी प्राथमिकी
पुरानी रंजिश में एक साल पूर्व हुए हत्याकांड में घायल चंदन व उसके पिता हैं आरोपित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें