लखीसराय : बड़हिया रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग के आउटर सिंगनल के पास चार दिन पूर्व मिले शव की मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को जीआरपी ने उक्त महिला के शव को बरामद किया था. जिसकी पहचान बड़हिया के इंदुपुर निवासी सुदामा पंडित के पुत्र मनोज कुमार की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गयी. मृतक के ससूर सुदामा पंडित ने बतायाकि उनकी बहु गत गुरूवार से ही अपने घर से लापता थी. जिसकी सूचना स्थानीय थाना के अलावा उसके मायके वालों को भी दी गयी थी. जीआरपी ने शुक्रवार को मनोज की पत्नी सोनी देवी के शव को बरामद किया था. जिसकी उस वक्त पहचान नहीं हो पायी थी.
सोमवार की शाम सोनी के शव की शिनाख्त की गयी एवं मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मृतक सोनी के पिता करारी पिपरिया निवासी राजेंद्र पंडित ने बताया कि उन्हें आशंका है उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. उसने बताया कि दहेज के खातिर उनकी पुत्री की को मार डाला गया. मायके वालों का कहना है कि पैसा की मांग को लेकर पति पत्नी में हमेशा झगड़ा हुआ करता था. राजेंद्र पंडित ने कहा कि अपनी बेटी की मौत को लेकर बड़हिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये तो पुलिस ने केस लेने से इंकार कर दिया. जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाता है. अब पहचान होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.