लखीसराय : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक खरीदने का झांसा देकर युवक से 23 हजार रुपये छिनतई कर लिये जाने मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संदर्भ में रामगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि विक्की कुमार ने अपने एक साथी भरत चौरासिया से बाइक खरीदने की इच्छा जतायी.
इसके लिए भरत से मदद मांगी. भरत ने रामगढ़ पीएचसी में बतौर प्राइवेट चालक कार्यरत मरांची निवासी हारो चौधरी के पुत्र नंदकिशोर चौधरी के समक्ष बाइक खरीदने का प्रस्ताव रखा एवं उससे मदद मांगी. नंदकिशोर चौधरी विक्की को बाइक का सौदा भागलपुर में तय होने की बात कह कर उसे भागलपुर भेज दिया. जहां सुनियोजित साजिश के तहत अज्ञात लोगों ने विक्की से बाइक की राशि 23 हजार रुपये छिनतई कर उसे मारपीट कर भगा दिया. विक्की रामगढ़ वापस लौटकर चालक नंदकिशोर चौधरी से छिनतई की गयी राशि को वापस लौटाने का दबाव बनाने लगा. चालक नंदकिशोर चौधरी के मुताबिक विक्की एवं अन्य उसे बाइक द्वारा जबरन भागलपुर ले जा रहे थे. कवैया ओपी के समीप वह बाइक से कूद कर कब्जे से मुक्त हो पाया.
श्री चौधरी के मुताबिक बाइक का सौदा उसने किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा की थी. घटना की उसे कोई जानकारी नहीं है. इधर रामगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में नंदकिशोर चौधरी के अलावा रवि कुमार उर्फ विक्की कुमार, भरत चौरासिया, रवि कुमार, कन्हैया कुमार एवं नीतीश कुमार सहित सात लोगों को जेल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.