स्कूलों में विद्यार्थियों से स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर रुपये की कर
Advertisement
सर्व शिक्षा एजुकेशन मिशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट नामक पटना की एक एनजीओ का कर्मी बता रहे थे युवक
स्कूलों में विद्यार्थियों से स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर रुपये की कर रहे थे वसूली स्कूल से व बीइओ से शिकायत मिलने पर बीडीओ ने की कार्रवाई सूर्यगढ़ा : फर्जीवाड़ा के शक के आधार पर सूर्यगढ़ा के प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार ने सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनपुरा से दो युवकों को हिरासत में […]
रहे थे वसूली
स्कूल से व बीइओ से शिकायत मिलने पर बीडीओ ने की कार्रवाई
सूर्यगढ़ा : फर्जीवाड़ा के शक के आधार पर सूर्यगढ़ा के प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार ने सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनपुरा से दो युवकों को हिरासत में लेकर सूर्यगढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ही युवक समीपवर्ती बेगूसराय जिला के शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड के बिजुलिया निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र रजनीश कुमार तथा उसी गांव के दुक्खी दास का पुत्र संजय कुमार दास बताया जा रहा है. जिसने अपने आपको निर्दोष बताते हुए कहा कि वे लोग सर्व शिक्षा एजुकेशन मिशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट नामक पटना की एक एनजीओ के लिये काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे स्कूल जाकर बच्चों से स्कॉलरशिप फार्म भराने का काम करते हैं.
बच्चों से शुल्क के तौर पर मात्र ग्यारह रुपया लिया जा रहा था. हिरासत में लिये गये युवक के मुताबिक बिहार भर में एनजीओ के लिये 180 लड़के-लड़कियां काम कर रहे हैं. उन्हें पटना में दो दिनों का प्रशिक्षण के बाद एनजीओ द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके लिये उनसे दो हजार रुपये भी लिया गया था. नौकरी की लालच में वे लोग 10 हजार रुपये महीना तथा तीन हजार रुपये वाहन खर्च प्रतिमाह देने की शर्त पर काम कर रहे हैं. युवकों ने बताया कि वे लोग इसके पहले 15 विद्यालयों में संपर्क कर चुके हैं.
युवकों के पास से एनजीओ द्वारा जारी एक परिचय-पत्र भी मिला जिसमें सर्व शिक्षा एजुकेशन मिशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट रजिस्टेशन नं.-8263/2017/144 दर्ज था और नीचे 302, टॉप फलोर, संजय मार्केट मेन रोड कंकड़बाग पटना-20 पता दर्ज था. युवक के पास से प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा के नाम लिखा एक आवेदन भी मिला जिसमें उसने उक्त एनजीओ में ब्लॉक कार्डिनेटर के पद पर 10 मई से योगदान की जानकारी दी गयी थी, लेकिन आवेदन में आवेदक का जगह खाली रखा गया था. युवक के पास से एसएसइएमटी स्टूडेंट टेलेंट सर्च कम्पीटिशन 2018 परीक्षा का एक फार्म भी पाया गया, जिसे बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बताया गया था.
क्या है मामला
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि दोनों ही युवक उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनपुरा में फार्म बच्चों से स्कॉलरशिप का फॉर्म के लिये संपर्क के लिये गये थे. फॉर्म के लिये प्रत्येक छात्र 130 रुपये की मांग किया गया. बताया गया कि परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को एक वर्ष तक एक हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप मिलेगा. इसी क्रम में एक युवक ने विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया. शिक्षक ने बीइओ कार्यालय में इसकी सूचना दी. बाद में बीइओ रामविलास प्रसाद की सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार ने फर्जीवाड़ा के संदेह में दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच के लिये सूर्यगढ़ा पुलिस के सुर्पुद कर दिया.
बोले बीडीओ
सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बीइओ के द्वारा सूचना दिये जाने पर विद्यालय से फर्जीवाडा के संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. बीइओ से मामले की जानकारी लेकर अग्रतर कार्रवाई को कहा गया है.
बोले बीआरसीसी
बीआरसीसी मुनींद्र झा ने बताया कि इस तरह किसी एनजीओ द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम नहीं चलाया जाता है. मामला संदेहास्पद है और यह जांच का विषय है.
बोले बीइओ
सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि दोनों ही युवक अपने को सर्व शिक्षा एजुकेशन मिशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट पटना के एक एनजीओ के लिये सूर्यगढ़ा एवं शाम्हो प्रखंड में ब्लॉक कोर्डिनेटर के पद पर काम करने की जानकारी दे रहे हैं. उनके पास से कागजात भी पाया गया, लेकिन अगर एनजीओ के माध्यम से कोई काम होता है तो पहले विभाग को इसकी चिट्ठी मिलती है, लेकिन उक्त मामले में कोई पत्र विभाग को प्राप्त नहीं हुआ. एचएम द्वारा सारे तथ्यों की लिखित जानकारी सूर्यगढ़ा पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement