लखीसराय : समाहरणालय स्थित अनुमंडल सभागार में मंगलवार को सभी पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ दिल्ली की आइसीडीपी टीम ने एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता आइसीडीपी के निदेशक अतुल कुमार ने की. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल को आइसीडीपी संबंधित जानकारी दी गयी.
श्री कुमार ने बैठक में लोगों को व्यवसाय से अधिक से अधिक आय स्रोत बढ़ाने की जानकारी दी गयी.उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए उसे उताने में प्रमुख भूमिका भी निभायें. उन्होंने पैक्स गोदाम के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही उसके कार्य पर चर्चा की. इस दौरान पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं को भी रखा. जिस पर आइसीडीपी के सदस्यों ने समस्याओं को दूर करने के उपाय बताये. निदेशक श्री कुमार ने कहाकि उनकी टीम विगत दो मई से जिले के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर पैक्स व व्यापार मंडल के क्रिया कलापों की जानकारी ले चुकी है.
इसके साथ ही पैक्स अध्यक्ष के यहां पहुंचकर कागजात व गोदाम का अवलोकन भी किया है. निदेशक ने कहा कि दिल्ली की टीम छह जिलों बांका, भागलपुर, लखीसराय, नवादा, जमुई एवं शेखपुरा के सभी पंचायतों में पैक्स एवं व्यापार मंडल का जायजा लेंगे. बैठक में टीम के सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीएसओ अर्चना भारती, पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार, दिगम कुमार, आनंदी यादव, नुनू सिंह, नरेश सिंह, सुबोध कुमार, रवि कुमार, नेपो सिंह सहित सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे.