19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ले की घटना

टाउन थाने में दिया आवेदन, पुलिस कर रही मामले की जांच लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित इंगलिश मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर का खिड़की तोड़ घर में रखे 2 लाख 31 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना […]

टाउन थाने में दिया आवेदन, पुलिस कर

रही मामले की जांच
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित इंगलिश मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर का खिड़की तोड़ घर में रखे 2 लाख 31 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित गौतम कुमार ने टाउन थाना में आवेदन देकर इस संबंध में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की. टाउन थाना में दिये आवेदन में गौतम कुमार ने बताया है कि बुधवार की अहले सुबह 5 बजे जब उनका परिवार सोकर उठा तो उनके घर का दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया.
जबकि उस कमरे में कोई व्यक्ति नहीं सोया था. संदेह होने पर जब वे लोग घर के बगल गली से पीछे जाकर देखा तो पीछे से घर के खिड़की का लोहे का ग्रील नीचे फेंका पड़ा तथा खिड़की का पल्ला (गेट) खुला हुआ था. कमरे के अंदर आलमीरा का लॉकर खुला पड़ा था तथा कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था. कमरे की जांच करने पर पाया कि नगदी 2 लाख 31 हजार जिसमें एक कंपनी के लिफाफे में बंद 96 हजार तथा बैग में रखा एक लाख 35 हजार रुपये भी शामिल था.
इसके अलावा घर की महिलाओं का 3 भर का एक सोने का चेन, ढाई भर का एक मंगलसूत्र, सोने का सेट लगभग 5 भर का, मनटीका एक पीस एक भर का, पांच पीस अंगूठी, चार पीस चूड़ी, 10 पीस चांदी का सिक्का, तीन पीस पायल चोरों के हाथ लगा है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चोरों का पता लगाने में लगी है. यहां बता दें कि इन दिनों शहर के साथ-साथ गांवों में चोरों का आतंक व्याप्त है.
सोमवार की रात भी टाउन थाना क्षेत्र के हकिमगंज गांव में एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले टाउन थाना क्षेत्र के ही दामोदरपुर एवं ओफापुर गांव में तीन अलग-अलग घरों में चोरों ने खिड़की के ही रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की. सभी मामलों में पुलिस के हाथों कोई भी चोर या चोर का गिरोह हाथ नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें