31 मार्च के बाद नहीं होगी धान की खरीदारी
Advertisement
चार दिन से गोदाम में नहीं लाया जा रहा है चावल
31 मार्च के बाद नहीं होगी धान की खरीदारी किराया पर गोदाम लेने का मामला है लटका किसानों का भुगतान कार्य भी हो रहा है बाधित लखीसराय : धान खरीद में काफी पीछे चल रहे लखीसराय जिला को अब गोदाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. सीएमआर गोदाम के अभाव में चार दिन से चावल […]
किराया पर गोदाम लेने का मामला है लटका
किसानों का भुगतान कार्य भी हो रहा है बाधित
लखीसराय : धान खरीद में काफी पीछे चल रहे लखीसराय जिला को अब गोदाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. सीएमआर गोदाम के अभाव में चार दिन से चावल गिराने का कार्य ठप पड़ा हुआ है. चावल नहीं गरने पर धान क्रय केंद्र का कामकाज प्रभावित हो रहा है. किसानों का भुगतान कार्य भी बाधित हो रहा है. जबकि धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर निर्धारित 31 मार्च तक के समय में अब मात्र 15 दिन शेष बचा है. पिछले वर्ष की तुलना में एक चौथाई भी धान खरीद का कार्य नहीं हो पाया है. 31 मार्च के बाद धान खरीद का कार्य बंद हो जायेगा. जबकि लखीसराय एवं हलसी प्रखंड मुख्यालय मे अवस्थित छह सीएमआर चावल गोदाम हाऊसफुल हो चुका है. पिछले सप्ताह से ही हलसी प्रखंड के कैंदी गांव में 10 हजार क्विंटल
क्षमता का एवं औरे में 12 ह जार क्विंटल चावल की क्षमता वाला गोदाम किराया पर लेने का मामला लटका हुआ है. दर्जनों ट्रैक्टर चावल लदा लगभग 15 पैक्सों का कैंदी में गोदाम खुलने का इंतजार कर रहा है. अभी तक गोदाम किराया पर लेने का मसला लखीसराय में ही अटका हुआ है. जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में हालांकि इस पर सहमति प्रदान किया जा चुका है. लेकिन लिखित प्रस्ताव पारित कर पटना भी नहीं भेजा गया है. ऐसे में गोदाम खुलने में कितना समय लगेगा यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पिछले वर्ष जहां तीन लाख 10 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई थी. वहीं इस वर्ष अभी तक एक लाख 20 हजार 985 क्विंटल धान की ही खरीद हुई है. जबकि सीएमआर गोदामों में 37 हजार 800 क्विंटल ही चावल राइस मिलों द्वारा गिराया गया है. जबकि पिछले वर्ष दो लाख 14 हजार क्विंटल चावल एसएफसी को प्राप्त हुआ था. ऐसे मे किसानों के लिये लाभकारी इस योजना से लखीसराय जिला के किसान काफी संख्या में लाभांवित होने से वंचित रह गये हैं. इस संबंध में एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रहृलाद सिंह ने बताया कि पैक्सों के पास काफी मात्रा में धान पडा हुआ है. जिसे सामंजन करने में थोड़ा विलंब हो रहा है. एक दो दिन में स्थिति में सुधार होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement