21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश :

सूर्यगढ़ा : बड़तल्ला रोड सूर्यगढ़ा में दवा कारोबारी पर जानलेवा हमला कर साढ़े तीन लाख रुपये छिनतई मामले के पांच दिन बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों का ट्रेस नहीं होने से दवा कारोबारियों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के प्रति असंतोष है. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष विजय यादव, संगठन मंत्री […]

सूर्यगढ़ा : बड़तल्ला रोड सूर्यगढ़ा में दवा कारोबारी पर जानलेवा हमला कर साढ़े तीन लाख रुपये छिनतई मामले के पांच दिन बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों का ट्रेस नहीं होने से दवा कारोबारियों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के प्रति असंतोष है. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष विजय यादव, संगठन मंत्री अंकित केडिया आदि ने बताया कि घटना के पांच दिन बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान तो दूर मामले की छानबीन की दिशा में भी पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही.

उन्होंने कहा कि अगर घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गयी तो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन आंदोलन को विवश होगा. इधर पीड़ित थोक दवा कारोबारी सह केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव कृष्णमोहन कुमार सिंह ने बताया कि दहशत के साये में कारोबार चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है. पुलिस ठोस कदम उठाने, संदिग्ध को चिह्नत कर उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की बजाय केवल आश्वासन दे रही है. सरेआम जानलेवा हमला जैसे विभिन्न अपराध के बाद भी प्रशासन की कुंभकर्णी निंद्रा नहीं टूटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें