पिता का आरोप, दहेज के लिए की गयी हत्या
Advertisement
लखीसराय : पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, पति फरार
पिता का आरोप, दहेज के लिए की गयी हत्या लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र के कोली गांव में दहेज लोभी पति ने शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गांव के बहियार के एक कुएं में फेंक दिया. घटना शुक्रवार रात की है. ग्रामीणों व […]
लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र के कोली गांव में दहेज लोभी पति ने शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गांव के बहियार के एक कुएं में फेंक दिया. घटना शुक्रवार रात की है. ग्रामीणों व चौकीदार की सूचना पर हलसी थाना पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा.
देबु राम के पुत्र शालीग्राम राम ने अपनी पत्नी बबीता देवी(24) की हत्या कर दी. शनिवार की दोपहर को ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव को तैरते देखा और इसकी जानकारी हलसी थाना पुलिस को दी. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान होते ही पुलिस जब शालीग्राम राम के घर पहुंची तो वह घर से फरार था.
वहीं पुत्री के शव मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे हलसी थाना क्षेत्र के ही बल्लोपुर निवासी ब्रह्मदेव राम व उसके पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि बबीता की शादी पांच वर्ष पूर्व शालीग्राम राम के साथ हुई थी. लंबे समय से दहेज के रूप में शालीग्राम बार-बार उनसे बाइक की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी को मारकर कुएं में फेंक दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका का पति फरार है. मृतका के भाई के बयान पर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement