27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन करायें, स्वरोजगार का मिलेगा मौका

नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित लखीसराय : शहर के नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. मेला का विधिवत उद‍्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला नियोजन […]

नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित
लखीसराय : शहर के नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. मेला का विधिवत उद‍्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता एवं पिपरिया के समन्वयक मो आलम के संचालन में आयोजित उद‍्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के श्रम संसाधन मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि स्वर्णिम नेतृत्व पूरे देश के अंदर कुशल युवा के भविष्य संवारने को चिंतित है.
अभी तो शुरुआत है, स्वरोजगार के लगातार अवसर प्राप्त होंगे. इसके लिये जिला नियोजन कार्यालय में आवश्यक रूप से निबंधन करायें, ताकि अधिक से अधिक रोजगार का अवसर मिल सके. सर्वप्रथम युवाओं को कुशल, हुनरमंद बनाया जा रहा है. जो कि देश के स्वर्णिम भविष्य में अहम भूमिका निभायेंगे. ऊर्जावान नौजवान अपना रोजगार स्थापित कर दूसरे को रोजगार देने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना इसमें सहायक बन रही है.
निबंधित युवकों को बीमा की सुविधा के साथ डिजीटल सुविधा देकर विकास की व्यवस्था की जायेगी. आज सरकारी सेवा में बमुश्किल दो प्रतिशत अवसर है जबकि 2 करोड़ युवा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. कुशल युवा कार्यक्रम में जल्द ही जीएसटी और एकाउंटेंसी को जोड़ कर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये युवाओं को भी सबल हुनरमंद बनना होगा. मजबूत आत्मबल वाले को निराश नहीं होना है. केंद्र और राज्य में एक समान सरकार भ्रष्टाचार रूपी महामारी को रोकने के लिये बना है. विदेशी कंपनियों को बुला कर युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर सबल बनाया जा रहा है.
मंत्री द्वारा मेला में विभिन्न कंपनियों के लगे स्टॉल का धूम धूम कर निरीक्षण भी किया. इस मेले में 14 निजी कंपनी द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें कुल 844 युवाओं ने रोजगार के लिये आवेदन दिया. जिसमें 93 आवेदकों का ऑन द स्पॉट चयन किया गया.
इस अवसर पर जिला श्रम अधीक्षक उमाचरण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, मुकुल कुमार, कौशल विकास केंद्र हलसी के राजाराम सिंह, सुधीर कुमार सिंह, शंकर महतो, अनोज कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार आदि उपस्थित थे. कौशल विकास केंद्र के बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तो पदाधिकारियों द्वारा आगत अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया.
केआरके मैदान में ही अवस्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में भाजपा द्वारा आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में भी मंत्री श्री सिन्हा शामिल होकर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें