लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अभयपुर कसबा निवासी भोला प्रसाद ने पीरी बाजार थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री का अपहरण कर लिये जाने की सूचना दी है. अपने दिये आवेदन में श्री प्रसाद ने कहा कि बीते 29 अक्तूबर को सुबह लगभग नौ बजे उनके मोबाइल पर हलसी थान के नोनगढ़ निवासी वर्तमान में कसबा निवासी दिपेश साव की पत्नी विक्की देवी ने फोन कर उनकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी को बुलाई और बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया.
इनके साथ विक्की का भाई सन्नी कुमार पिता बूढ़ो साव एवं बहनोई ने अपने चचेरे भाई संदीप कुमार के साथ पुत्री को पानीपत पहुंचा दिया. काफी छानबीन के बाद इस बात का अंदेशा लगा है. भोला प्रसाद ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि आवेदन पर कांड संख्या 103/17 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. नामजद लोगों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.