मेदनीचौकी : सोमवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेलपुर पुल घाट का निरीक्षण किया गया. डीएम अमित ुमार ने प्रखंड प्रशासन को जेसीबी से घाट स्थित कीचड़ को हटाकर वहां सुखी मिट्टी या मोरंग देने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त नाव की व्यवस्था करने तथा छठ की शाम कैंप लगाने का निर्देश दिया.
इसके पश्चात पुरानी बाजार घाट का निरीक्षण किया गया जबकि इसके पूर्व रामपुर बड़की पोखर, सूर्य मंदिर पोखरामा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया. प्रकाश की व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सफाई का भी निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम अमित कुमार, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीओ पंकज कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ प्रेम कुमार, जदयू नेता जनार्दन सिंह, जिला अनुश्रवण निगरानी समिति सदस्य नंदन कुमार, जदयू नेता मंतोष कुमार मौजूद थे.