लखीसराय : मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने जमुई, शेखपुरा और लखीसराय जिला के डीएम, डीडीसी, एडीएम, सीएस आदि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विकास योजनाओं मे तेजी लाकर रैकिंग में सुधार करने का निर्देश दिया है. लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को आयुक्त ने कुल 12 विभागों की समीक्षा कर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये, जिसमें बैठक से अनुपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी के एक दिन का वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. फिलवक्त विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर लखीसराय जिला बिहार में 13 वें स्थान पर है.
आयुक्त ने लगभग तीन हजार वृद्ध, विकलांग आदि का पेंशन भुगतान कार्य लंबित पाये जाने पर तीनों जिला के पदाधिकारियों को प्रमुखता के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि पर्व त्योहार के दिन में भी वृद्धजनों को हुई परेशानी काफी निंदनीय है. वंचित लोगों को ग्राम विकास शिविर के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जाये. नर्स, चिकित्सक की कमी, दवा के आवंटन पर पूर्व से तैयारी कर प्रस्ताव भेजे जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर एलडीएम की बैठक बुला कर आवश्यक कदम उठाया जाय. ओडीएफ योजना का कार्य असंतोषजनक बताते हुए समन्वयकों पर सख्ती बरतने, प्रचार प्रसार को लेकर दीवार लेखन खास कर स्कूलों, कार्यालयों में किया जाये. आयुक्त ने हर घर नल से जल का भौतिक सत्यापन करते रहने की जरूरत बताया है. लखीसराय जिला के 80 पंचायतों में से अभी तक 21 पंचायतों में हर घर नल से जल योजना प्रारंभ हुआ है. इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया. आधार सीडिंग के कारण राशन वितरण अवरुद्ध न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाये.