28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा बिक्री को ले प्रशासन हुआ चौकस

लखीसराय : जिलाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दीपावली व छठ पूजा की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. पटाखा दुकानदारों को इसके भंडारण एवं बिक्री को लेकर लाइसेंस निर्गत कराना तो पड़ेगा ही, ज्वलनशील पदार्थों से अलग-थलग एवं ग्राउंड फ्लोर पर ही दुकान या भंडारण […]

लखीसराय : जिलाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दीपावली व छठ पूजा की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. पटाखा दुकानदारों को इसके भंडारण एवं बिक्री को लेकर लाइसेंस निर्गत कराना तो पड़ेगा ही, ज्वलनशील पदार्थों से अलग-थलग एवं ग्राउंड फ्लोर पर ही दुकान या भंडारण कक्ष बनाने की अनुमति दी जायेगी. नियमों की अवहेलना करने वाले या बिना निर्गत लाइसेंस के खुले दुकानदारों से सख्ती से निबटा जायेगा.
पर्व को लेकर शराब बिक्री की संभावना वाले क्षेत्रों पर पुलिस चौकसी बढ़ायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, बेड एवं स्ट्रेचर आदि की अतिरिक्त व्यवस्था करने, अग्निशमण दल को 24 घंटे पूर्ण तैयारी में रहने का निर्देश दिया गया है. रात्रि में भी हर हाल में दो चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति किया जाये. छठ पर्व को लेकर लखीसराय नगर परिषद एवं बड़हिया नगर पंचायत को पूरे नगर के साथ-साथ विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पर्व त्योहार के दिनों में मिलावटी खाद्य पदार्थ सामग्री एवं तेल घी की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर जांच कार्य चलाये जाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है.
इसके लिये खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ साथ फूड इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया जायेगा. बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिये खपत के अनुरूप पूर्व से ही मांग रखे जाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त भी पटाखे को लेकर आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाये जाने, साफ सफाई अभियान चलाने, नदी घाटों की मरम्मति कराये जाने, सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति आदि को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. इस संबंध में 19 अक्तूबर से पूर्व पुन: बैठक बुलायी जायेगी. संपन्न बैठक में प्रभारी एडीएम सह डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीपीओ मंजु प्रसाद, डीएलओ राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, डीटीओ अरविंद कुमार, जिला अग्निशमण पदाधिकारी मुखिया राम, उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अविनाश गौरव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें