Advertisement
मुखिया के देवर को मारी गोली, ट्रैक जाम
लखीसराय :धनौरी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया़ सूर्यगढ़ा पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किऊल-जमालपुर रेल मार्ग को धनौरी स्टेशन के समीप जाम कर दिया. इसके कारण लगभग सवा चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित […]
लखीसराय :धनौरी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया़ सूर्यगढ़ा पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किऊल-जमालपुर रेल मार्ग को धनौरी स्टेशन के समीप जाम कर दिया. इसके कारण लगभग सवा चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा़ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत चंदनपुरा पंचायत के मुखिया सह धनौरी गांव निवासी रेणु देवी का देवर रंजीत पांडेय (35) पिता कुशेश्वर पांडेय रविवार को लखीसराय जाने के लिए धनौरी रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी़ पुलिस को घटनास्थल से सिर्फ एक खोखा मिला, जबकि ग्रामीण पांच राउंड फायरिंग की बात कह रहे हैं.
जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. सबसे पहले घायल को पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा.
रंजीत पांडेय को गोली लगने के बाद धनौरी गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं रेलवे समपार के समीप ट्रैक जाम कर दिया़ रेलवे ट्रैक जाम की सूचना मिलने के बाद लखीसराय से एसडीपीओ पंकज कुमार व प्रभारी एसडीओ नीरज कुमार जाम स्थल पहुंचे. मुखिया पति प्रमोद पांडेय व ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाने का अनुरोध किया़ इस पर मुखिया पति पांडेय ने पदाधिकारियों को बताया कि पड़ोस के गांव रामपुर के कुछ लोग धनौरी स्टेशन के बगल में रेलवे की जमीन पर जबरन फसल लगाते हैं. उनलोगों ने स्टेशन आने- जाने के लिए जब गांव से रेलवे स्टेशन तक रास्ता का निर्माण कराना शुरू किया, तो वे लोग मारपीट तक उतारू हो गये़ शनिवार को भी रास्ता निर्माण के दौरान रामपुर के अनग उर्फ नगवा सिंह अपने साथियों के साथ आकर काम को रुकवाने की कोशिश की. विरोध करने पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी़
ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से रेलवे की जमीन पर से रामपुर के दबंगों की खेती बंद कराने की मांग की़ इसके बाद एसडीपीओ व एसडीओ ने रेल पदाधिकारियों से वार्ताकर रेलवे की जमीन की मापी कर उस पर किसी भी तरह की खेती नहीं होने देने की बात कही. ट्रैक्टर मंगाकर वर्तमान में रेलवे की जमीन पर लगी फसल को हटाने का आदेश दिया. इसके बाद सुबह 9:45 बजे से शुरू हुआ रेल जाम दोपहर लगभग दो बजे खत्म हुआ. हालांकि ट्रैक्टर को फसल की जगह तक जाने का रास्ता नहीं मिलने की वजह से रविवार को फसल नहीं हटाया जा सका, लेकिन प्रभारी एसडीओ व एसडीपीओ ने फसल को अविलंब हटाने की बात कही. इस दौरान सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस के अलावा मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घायल रंजीत पांडेय को एक गोली लगी है. घटनास्थल पर से एक खोखा भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि रेल की जमीन पर लगी फसल को हटाया जायेगा़ सीओ से जमीन की मापी कर रेलवे की जमीन को चिह्नित करने को भी कहा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement