27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला धराया

दो दिनों तक कजरा के पहाड़ी इलाकों में चला कांबिंग आॅपरेशन नक्सलियों के दो ग्रुप इस बार भी जवानों के चंगुल में फंसते बचे लखीसराय/कजरा : नक्सलियों के खिलाफ विगत दो दिनों से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा, एसटीएफ लखीसराय व मुंगेर तथा कोबरा बटालियन द्वारा लगातार […]

दो दिनों तक कजरा के पहाड़ी इलाकों में चला कांबिंग आॅपरेशन
नक्सलियों के दो ग्रुप इस बार भी जवानों के चंगुल में फंसते बचे
लखीसराय/कजरा : नक्सलियों के खिलाफ विगत दो दिनों से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा, एसटीएफ लखीसराय व मुंगेर तथा कोबरा बटालियन द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया गया़ इसमें हालांकि जवानों को कोई बड़ी सफलता तो नहीं मिली लेकिन नक्सलियों को रसद पहुंचाना वाला जरूर गिरफ्तार किया गया़ सूत्रों की मानें तो विगत दस दिनों से हार्ड कोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा का ग्रुप कजरा के पहाड़ी इलाकों में रह रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है़
इसमें बालेश्वर कोड़ा के अलावा अर्जुन कोडा, जगदीश एवं महिला दस्ते की गीता व रिंकी सहित कई अन्य नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों के क्षेत्र में होने की सूचना के बाद सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन द्वारा शनिवार की अहले सुबह से ही क्षेत्र में सघन सर्च अभियान शुरू किया गया, लेकिन इस बार भी नक्सलियों को सर्च अभियान की जानकारी मिल जाने के बाद वे लोग अपना ठिकाना बदलते रहे और पुलिस से बचते रहे. हालांकि इस दौरान पुलिस को नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला वृहस्पति नामक युवक पकड़ा गया़ सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया युवक हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा का करीबी भी रहा है़ बालेश्वर कोड़ा के क्षेत्र में पहुंचने पर उसके खाने-पीने का सामान पहुंचाया करता है.
वृहस्पति कोड़ा पीरीबाजार थाना क्षेत्र के दुग्धम का रहने वाला है़ उसे रविवारको कजरा थाना क्षेत्र के शीतला कोड़ासी पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है़ इस संबंध में एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला एक युवक बृहस्पति कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा़ हालांकिउन्होंने समाज से भटके हुए युवकों को समाज की मुख्यधारा में आने का आह्वान भी किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें