उपेक्षा .: दिसंबर 2016 को निश्चय यात्रा के दौरान सीएम ने कहा था , अगस्त तक पूरा होगा कार्यअशोक धाम के पास बनने वाले बाइपास का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है. 21 फरवरी 2006 को समविकास योजना के तहत अशोक धाम के पास बायपास निर्माण की नींव रखी गयी थी. वहीं 30 दिसंबर 2016 निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अगस्त 2017 तक कार्य पूरा होने की बात कही थी. लेकिन अब तक कहीं आरओबी, तो कहीं जमीन अधिग्रहण व
िमट्टी भराई कार्य अब भी