लखीसराय : एसडीओ डॉ शैलजा के वाहन चालक अमरेंद्र कुमार सिंह(50 वर्ष) की रविवार की देर शाम हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी. चालक मुंगेर जिला के खड़गपुर अनुमंडल के लोहची गांव के रहने वाले था. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला समाहरणालय परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में चालक पहले उल्टी होने की बात कह बाथरूम गया़
बाथरूम से लौटने पर सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ जहां इलाज के दौरान लगभग 15 मिनट बाद उनकी मौत हो गयी. चालक की मौत पर एसडीओ डॉ शैलजा, एडीएम किशोरी चौधरी, डीटीओ अरविंद कुमार ने शोक व्यक्त िकया ़